बेगूसराय : सड़क और नाला निर्माण में बरती गयी अनियमितता की शिकायत जब महापौर के पास पहुंची तो कार्यपालक अभियंता के साथ निर्माणस्थल पर पहुंचे और गुणवत्ता की जांच के लिए हावर चलवाया. जिससे निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता परत-दर-परत खुल कर सामने आ गयी. बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 में तेलिया पोखर के पास 10 लाख की लागत से सड़क और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है.
निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत जब निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह तक पहुंची तो शनिवार की सुबह कार्यपालक अभियंता के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे. महापौर के साथ निगम के लोगों को देख सैकड़ों की संख्या में मोहल्लेवासी जुट गये. इंजीनियर मदन प्रसाद ने गुणवत्ता जांच के लिए हावर और खंती से जब नाला का ढक्कन तुड़वाया तो बतासे की तरह अलग हो गया. प्राक्कलन में आठ और 10 एम एम छड़ लगाना है पर उपयोग आठ एम एम का ही किया गया था.
सीमेंट और छड़ की गुणवत्ता के लिए नमूना पदाधिकारी लेते गये. इस अवसर पर महापौर श्री सिंह ने मौके पर मौजूद जेइ राजीव कुमार पर जम कर बरसे.