18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य की गुणवत्ता को लेकर सख्त हुए महापौर

बेगूसराय : सड़क और नाला निर्माण में बरती गयी अनियमितता की शिकायत जब महापौर के पास पहुंची तो कार्यपालक अभियंता के साथ निर्माणस्थल पर पहुंचे और गुणवत्ता की जांच के लिए हावर चलवाया. जिससे निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता परत-दर-परत खुल कर सामने आ गयी. बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 में […]

बेगूसराय : सड़क और नाला निर्माण में बरती गयी अनियमितता की शिकायत जब महापौर के पास पहुंची तो कार्यपालक अभियंता के साथ निर्माणस्थल पर पहुंचे और गुणवत्ता की जांच के लिए हावर चलवाया. जिससे निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता परत-दर-परत खुल कर सामने आ गयी. बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 में तेलिया पोखर के पास 10 लाख की लागत से सड़क और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है.

निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत जब निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह तक पहुंची तो शनिवार की सुबह कार्यपालक अभियंता के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे. महापौर के साथ निगम के लोगों को देख सैकड़ों की संख्या में मोहल्लेवासी जुट गये. इंजीनियर मदन प्रसाद ने गुणवत्ता जांच के लिए हावर और खंती से जब नाला का ढक्कन तुड़वाया तो बतासे की तरह अलग हो गया. प्राक्कलन में आठ और 10 एम एम छड़ लगाना है पर उपयोग आठ एम एम का ही किया गया था.

सीमेंट और छड़ की गुणवत्ता के लिए नमूना पदाधिकारी लेते गये. इस अवसर पर महापौर श्री सिंह ने मौके पर मौजूद जेइ राजीव कुमार पर जम कर बरसे.

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ हम समझौता नहीं कर सकते हैं. जनता का पैसा जनता के काम आना चाहिए. स्थानीय लोगों ने महापौर से शिकायत किया कि निर्माण के समय गुणवत्ता मेंटेन करने को संवेदक को कहा तो दो युवकों को पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया ताकि डर से कोई कुछ नहीं बोले. रात भर थाने में रहे दीपक पाठक ने भी अपनी पीड़ा सुनायी. मौके पर उप महापौर राजीव रंजन, नगर निगम सलाहकार प्रभाकर कुमार राय, जेइ राजीव कुमार, संजय गौतम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें