कार्रवाई. गुमटी नंबर-8 की बगल में राजा करीम की गाछी से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
बम कांड का खुलासा, चार धराये
कार्रवाई. गुमटी नंबर-8 की बगल में राजा करीम की गाछी से हुई गिरफ्तारी तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी गिरफ्तार अपराधी ने बमबारी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की बेगूसराय : जिले के कुख्यात अपराधी विदेशिया को पुलिस ने उसके अन्य तीन साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व […]
तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
गिरफ्तार अपराधी ने बमबारी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की
बेगूसराय : जिले के कुख्यात अपराधी विदेशिया को पुलिस ने उसके अन्य तीन साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व हथियार को साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए फुलबड़िया थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर-8 के बगल में राजा करीम के गाछी में हथियार के साथ एकत्रित हुआ है.
मामले की जानकारी मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चिह्नित स्थान पर छापेमारी की . छापेमारी के क्रम में पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना निवासी रूपेश कुमार उर्फ विदेशिया,तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग निवासी राजीव यादव, फुलबड़िया थाना क्षेत्र के कैरीबाड़ी निवासी परशुराम महतो एवं तेघड़ा थाना क्षेत्र के ही बरौनी फ्लैग निवासी राजेश कुमार के रूप में की गयी है.
रंगदारी नहीं देने पर विदेशिया ने की थी बमबारी:फुलबड़िया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा स्थान स्थित टुन्ना पोद्दार के गल्ला दुकान पर 18 मई को बम फेंक कर हमला किया गया था. बमबारी की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उसी रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में शंभु पोद्दार के घर पर भी अपराधियों ने बम फेंक दिया था.
एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये रूपेश कुमार उर्फ विदेशिया ने बमबारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने पुलिस को बताया कि बमबारी की घटना से पूर्व उसने फुलबड़िया निवासी टुन्ना पोद्दार एवं तेघड़ा निवासी शंभु पोद्दार से रंगदारी की मांग की थी. विदेशिया ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि रंगदारी देने से मना करने पर बम फेंक कर हमला किया गया था.
कई मामले में वांछित थे विदेशिया एवं राजीव :पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले का कुख्यात अपराधी रूपेश कुमार और राजीव यादव कई संगीन मामले में वांछित चल रहा था. रूपेश उर्फ विदेशिया के ऊपर हत्या का प्रयास,रंगदारी,आर्म्स एक्ट, लूट एवं उत्पाद अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं.
जिसमें नगर थाना में एक,साहेबपुरकमाल थाना में एक,फुलबड़िया थाना में एक,तेघड़ा थाना में एक,बरौनी थाना में तीन,मुफस्सिल थाना में एक,बखरी थाना में एक एवं मोकामा थाना में एक मामले दर्ज हैं.साथ ही कुख्यात अपराधी राजीव यादव के ऊपर कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं.जिसमें तेघड़ा थाने में छह,फुलबडि़या थाने में तीन,बरौनी थाने में दो,नगर थाना में एक और साहेबपुरकमाल थाना एक मामला दर्ज है.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मी :तेघड़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान, फुलबड़िया थानाध्यक्ष रंजीत रंजन, मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार,शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार, जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष यशोदानंद पांडेय, पुलिस अवर निरीक्षक राजनारायण अकेला, सिपाही प्रमोद कुमार सहित जिला आसूचना शाखा एवं चिता बल के जवान शामिल थे.
दो नामजदों को भेजा गया जेल:बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया में 16 मई को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट की गयी थी.मारपीट की घटना में पोखड़िया निवासी अभय कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घायल अभय कुमार के बयान पर नगर थाने में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
मारपीट की घटना में नामजद सकलदेव सिंह एवं सुधीर सिंंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि मारपीट की घटना का नामजद आरोपित फरार चल रहा था,जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बरामद सामान की सूची
देशी पिस्तौल- 1
देशी कट्टा -2
0.375 एमएम का जिंदा कारतूस- 8
0.375 एमएम का जिंदा कारतूस -2
मोबाइल-2
मोटरसाइकिल- 1
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement