पुलिस को सौंपा, नावकोठी का रहने वाला है आरोपित डोमन पोद्दार
Advertisement
बच्चा चोरी करते युवक धराया, भीड़ ने धुना
पुलिस को सौंपा, नावकोठी का रहने वाला है आरोपित डोमन पोद्दार गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कुम्हारसो गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर से बुधवार को एक बच्चा चोर ने सात वर्षीय एक बच्चे को चॉकलेट का प्रलोभन दे चुरा कर भाग रहा था. जिस दौरान लोगों ने खदेड़ कर बच्चा समेत चोर को अपने गिरफ्त में […]
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कुम्हारसो गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर से बुधवार को एक बच्चा चोर ने सात वर्षीय एक बच्चे को चॉकलेट का प्रलोभन दे चुरा कर भाग रहा था. जिस दौरान लोगों ने खदेड़ कर बच्चा समेत चोर को अपने गिरफ्त में ले लिया. जानकारी के अनुसार कुम्हारसो निवासी सुभाष झा का सात वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार परिसर में खेल रहा था. जिस दौरान नावकोठी थाना क्षेत्र के चक्का निवासी डोमन पौदार बच्चे को खेलता देख चॉकलेट का बहाना देकर अपने पास बुला कर उसे चोरी कर भाग निकला. ठाकुरबाड़ी परिसर में खेल रहे अन्य बच्चों ने जब उनके परिजनों को अपरिचित लोगों के साथ बच्चे को जाने की सूचना दी.
जिसके बाद परिजन व आसपास के लोग बच्चे को ढूढ़ते हुए आगे की तरफ खोजबीन करते हुए बुढ़िया गाछी भंसी के पास बच्चे समेत चोर को धर दबोचा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उक्त बच्चा चोर कर जमकर पिटाई कर सामुदायिक भवन में बंद कर दिया. जिसके बाद स्थानीय मुखिया व सरपंच को बुलाकर सुपुर्द किया. जानकारी देते हुए मुखिया सौरव कुमार ने बताया कि उक्त घटना क्रम में गिरफ्त में आये चोर को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि बच्चा चोर के पूर्वज इसी गांव के बताये जा रहे हैं. जो पूर्व में ही अपनी जमीन जायदाद बेच कर गांव से बाहर जाकर बस गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement