महाजाम. सिमरिया गंगा घाट में मुंडन को लेकर भीड़
Advertisement
जाम के झाम में घंटों फंसे लोग
महाजाम. सिमरिया गंगा घाट में मुंडन को लेकर भीड़ ऊमस भरी गरमी में लोग होते रहे हलकान बरौनी(नगर) : सिमरिया गंगा घाट में सोमवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शुभ मुहूर्त को लेकर सबसे अधिक मुंडन कराने वालों की भीड़ देखी गयी. भीड़ का आलम इस कदर था कि जीरोमाइल से लेकर सिमरिया गंगा घाट […]
ऊमस भरी गरमी में लोग होते रहे हलकान
बरौनी(नगर) : सिमरिया गंगा घाट में सोमवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शुभ मुहूर्त को लेकर सबसे अधिक मुंडन कराने वालों की भीड़ देखी गयी. भीड़ का आलम इस कदर था कि जीरोमाइल से लेकर सिमरिया गंगा घाट तक पूरे दिन जाम का नजारा बना रहा. अहले सुबह से ही बेगूसराय के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया समेत अन्य जिलों से बडी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया था. यह सिलिसला देर शाम तक जारी रहा. आने वाले लोगों की भीड़ एवं वाहनों की अधिकाधिक संख्या होने के चलते सिसरिया गंगा घाट में जगह के लिये भी मारामारी हो रही थी.
सिमरिया गंगा घाट का पूरा इलाका मधुर पारंपरिक गीतों से गूंज उठा. महिलाओं द्वारा गाये जा रहे गीत बौआ की मौसी हजमा तोरे देवो रे, हजमा रे धीरे-धीरे काटिहैं बौआ के केस कि बौआ बर दुलार छै, बौआ के घूंघरल-घूंघरल केस समेत अन्य गीतों से पूरा सिमरिया घाट गूंज रहा था. बैंडबाजा, आॅर्केष्ट्रा, कड़क धूम, डीजे एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्र मों की पूरे दिन धूम मची रही. सिमरिया गंगा घाट में उमड़े जन सैलाब को लेकर पूरे दिन होटल वालों की चांदी रही.
घंटों इंतजार करने के बाद लोगों को होटल में खाने का सामान नहीं मिल रहा था. चकिया ओपी पुलिस पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई थी, ताकि कहीं से अप्रिय घटना न हो. लोगों की भीड़ के चलते राजेंद्र पुल पर घंटों जाम लगा रहा. गाड़ियों को निकलने में घंटों का समय लग रहा था. ज्ञात हो कि लग्न का शुभ मुहूर्त होने के चलते बड़ी संख्या में लोग शादी, सगुन एवं अन्य कार्यों को लेकर एक-जगह से दूसरे जगह जा रहे थे.
वीआइपी वाहन चालकों की मनमानी से लोग होते रहे हलकान
राजेंद्र पुल से लेकर जीरोमाइल तक पूरे दिन लगते महाजाम से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रही. वहीं तेज धूप और गरमी की वजह से जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी हुई. ट्रेन का टाइम हो रहा है, जाम मैं फंसा यात्री झुंझलाकर आगे बढ़ने देने की गुहार लगा रहा है. इसके बावजूद कोई टस-से-मस होने को तैयार नहीं. इसी तरह जाम में फंसा एंबुलेंस, दाह संस्कार के लिये सिमरिया घाट जाने वाले, स्कूल से लौट कर घर जाते बस में सवार बच्चे घंटों भूख-प्यास से बिलिबलाते रहे.
जाम के दौरान गाड़ियों से उत्सर्जित होने वाले धुआं की वजह से परेशान दिखे. इतना ही नहीं कई मुंडन कराने वाले गाड़ी बीच रास्ते में ही छोड़कर सिमरिया घाट की ओर पैदल निकल पड़े. जाम को छुड़ाने में चकिया, एफसीआइ तथा जीरोमाइल पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement