कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
Advertisement
कचरे में लगी आग से अफरा-तफरी
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू बेगूसराय : बुधवार को विष्णुपुर स्थित नवोदय विद्यालय के सामने निगम द्वारा फेंके गये कचड़े में अचानक आग लग गयी.आग इतनी भयावह हो गयी की देखते-देखते ही समूचे कूड़े के ढेर को अपने अंदर समाहित कर लिया.आग लगने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की […]
बेगूसराय : बुधवार को विष्णुपुर स्थित नवोदय विद्यालय के सामने निगम द्वारा फेंके गये कचड़े में अचानक आग लग गयी.आग इतनी भयावह हो गयी की देखते-देखते ही समूचे कूड़े के ढेर को अपने अंदर समाहित कर लिया.आग लगने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी.जिसके बाद अगलगी की सूचना अग्निशमन दस्ता सहित स्थानीय पार्षद को दी गयी.तत्काल नगर निगम के उपमहापौर ने पानी से भरा एक टंकी को अगलगी स्थल के लिए रवाना कर दिया.
बाद उक्त स्थल पर अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया.अग्निशमन दस्ता और नगर निगम के पानी टंकी के मदद से घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया.अगर समय रहते भयंकर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो किसी बड़ी अनहोनी का सामना शहरवासी को करना पड़ता.आग लगने वाली जगह के भूसा का ढेर था.साथ ही कई झोपड़ी के मकान और बड़े-बड़े विशाल पेड़ थे.स्थानीय लोग की सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया गया.स्थानीय पार्षद हेमंत कुमार उर्फ पिंकू ने बताया कि यहां पर नगर निगम के द्वारा कचड़ा गिराया जाता है.जिस वजह से यहां पर कचड़े का विशाल पहाड़ सा बन गया है. नवोदय विद्यालय के सामने ही कचड़े का डंपिंग प्वाइंट नगर -निगम के द्वारा बना दिया गया है.जिससे महामारी फैलने की आशंका स्थानीय लोगों को लगी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement