7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी रजनीश समेत आठ नामजद

समीर देव हत्याकांड : बड़े भाई अिनल देव ने दर्ज करायी प्राथमिकी बखरी : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्पेशल पीपी अनिल कुमार देव के भाई समीर कुमार देव की हत्या में भाजपा के विधान पार्षद रजनीश कुमार समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है. इस हत्याकांड में अनिल देव के बयान पर […]

समीर देव हत्याकांड : बड़े भाई अिनल देव ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बखरी : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्पेशल पीपी अनिल कुमार देव के भाई समीर कुमार देव की हत्या में भाजपा के विधान पार्षद रजनीश कुमार समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है. इस हत्याकांड में अनिल देव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी ने बखरी से लेकर पटना तक खलबली मचा दी है. 30 अप्रैल को बखरी थाना क्षेत्र के पारिहारा ओपी निवासी अनिल देव के भाई समीर कुमार देव को हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था.
इस हत्याकांड से जुड़े चश्मदीद अनिल देव ने पारिहारा ओपी में अपना बयान दर्ज कराया. बयान में अनिल देव ने कहा है कि 30 अप्रैल की सुबह करीब 9:30 बजे समीर देव अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से डेरा जा रहे थे. डेरा से 20 मीटर पहले मोटरसाइकिल रोककर जैसे ही वे चहारदीवारी के अंदर घुसे, वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. उनका कहना है कि जब वह पहुंचे तो देखा कि सौरभ सिंह ने समीर देव के सिर में गोली मार दी. मनोज तांती और मुरलीधर चौधरी ने छाती में गोली मारा. गुड्डन झा ने समीर के बदन पर गोली चलायी जो हथेली में जाकर लगी. इतने
एमएलसी रजनीश समेत…
में केशव मिश्रा ने कहा कि देखो बचा तो नहीं है. अगर जिंदा है तो और गोली मारो. इसके बाद जटाशंकर यादव उर्फ (जटवा), फूल चौधरी व 3-4 अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने समीर पर गोलियां दाग दी. उन लोगों के भागने के बाद जब समीर के पास पहुंचे, तो उसने बताया कि उपरोक्त लोगों ने ही उसे गोली मारी है. अनिल देव ने भाजपा एमएलसी रजनीश को हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया है. बखरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें