बेगूसराय : सरकारी नौकरी पाने का लालच किस कदर रिश्तों को शर्मसार करता है, इसका एक ताजा प्रमाण देखने को मिला है बिहार के बेगूसराय जिले में. जानकारी के मुताबिक मामला जिले के नावकोठी के सैदपुर में स्थित विष्णुपुर तालिमी मरकज का है. बताया जा रहा है कि भाई को अपना पति बनाकर महिला ने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल कर ली. मामला तब खुला जब शिक्षा स्वयं सेवक के तौर पर बहाल सबीला खातून को दो साल काम करने के बाद भी वेतनमान नहीं मिला. जब उसने वेतनमान के लिए आवेदन दिया तो पता चला कि उसकी नियुक्ति अवैध तरीके से हुई है. वहीं, इस मामले में शिक्षा विभाग का कहना है कि सबीला खातून की नियुक्ति अवैध और उसने अपने भाई को ही अपना पति बताया है.
इस फर्जीवाड़े के खेल का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस पद पर पहले मुशरत खातून का चयन हुआ था, लेकिन बाद में काफी खींचतान के बाद सबीला खातून का चयन किया गया था, लेकिन उसे शिक्षा स्वयं सेवक के लिए निर्धारित किया गया मानदेय दो सालों से नहीं मिल रहा था. अब यह मामला खुलने के बाद शिक्षा विभाग मामले की जांच कर रहा है.
यह भी पढ़ें-
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करायी फरजी परीक्षा, दो गिरफ्तार