मिस्ड कॉल से हुआ प्यार का इजहार, गढ़वा के मंदिर में रचायी शादी
Advertisement
प्रेमी संग फरार महिला पलामू से बरामद
मिस्ड कॉल से हुआ प्यार का इजहार, गढ़वा के मंदिर में रचायी शादी बेगूसराय : प्यार का जुनून एक महिला पर इस कदर छाया की अपनी तीन बेटियों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गयी. फरार महिला और उसके प्रेमी को नगर थाने की पुलिस ने झारखंड के पलामू से बरामद किया है.युवती तेघड़ा थाना […]
बेगूसराय : प्यार का जुनून एक महिला पर इस कदर छाया की अपनी तीन बेटियों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गयी. फरार महिला और उसके प्रेमी को नगर थाने की पुलिस ने झारखंड के पलामू से बरामद किया है.युवती तेघड़ा थाना क्षेत्र के फरदी गांव निवासी ईश्वर पासवान की 29 वर्षीया पत्नी पिंकी कुमारी(काल्पनिक नाम) है.जबकि इसका प्रेमी झारखंड के पलामू जिले का कचरा निवासी राजेश्वर राम का 22 वर्षीय पुत्र बीटेक इंजीनियरिंग थर्ड इयर का छात्र आशीष कुमार रंजन है.नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि उक्त महिला अपने प्रेमी संग चार अप्रैल को झारखंड पलामू चली गयी थी.जहां इन दोनों ने गढ़वा में एक मंदिर में शादी कर ली.
मिस्ड कॉल से हुई थी दोनों की पहचान : मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों की जान पहचान एक मिस्ड कॉल से हुई थी.तीन वर्ष पूर्व युवती के द्वारा एक लड़के को अनजाने में उसके मोबाइल पर मिस्ड कॉल चला गया.उस एक मिस्ड कॉल के बाद धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हो गयी.घर के परिजनों से छुप कर दोनों घंटो बात किया करते थे.
पिछले दशहरा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी : तेघड़ा की युवती वर्तमान में कचहरी चौक पर किराये के मकान में रहती थी.इसी बीच पलामू के लड़के से उसकी जान पहचान हो गयी.साल 2016 में पलामू के लड़के ने उक्त युवती से दशहरा मेले में बेगूसराय मिलने भी आया था.लड़के को यह नहीं पता था कि उक्त युवती तीन बच्चों की मां है.दशहरा में मिलने की बात जाने-अनजाने में युवती के परिजन को लग गया.जिस पर युवती के परिजनों ने उसे समझाया भी लेकिन उसके परिजन को यह नहीं पता था कि उसकी पत्नी यह कदम उठायेगी.नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि उक्त महिला चार अप्रैल को अपने प्रेमी के घर पलामू भाग गयी थी.
जिसके बाद युवती के पति ईश्वर पासवान ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के पति द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज किया गया.टावर लोकेशन के आधार पर दोनों को पलामू जिले के ढ़ोभावार गांव में लड़के के बहनोई के घर से बरामद किया गया.उन्होंने बताया कि उक्त महिला की तीन पुत्री है.जिसमें 11 वर्षीया मुस्कान,9 वर्षीया निधि और 6 वर्षीया कुमारी अवनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement