17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन जारी

कर्मियों की हालत मनरेगा मजदूरों से भी बदतर बेगूसराय : बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में बीएसएनएल के मजदूरों द्वारा अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. अपनी मांगों को लेकर अरुण कुमार की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. कर्मियों ने जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 का […]

कर्मियों की हालत मनरेगा मजदूरों से भी बदतर

बेगूसराय : बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में बीएसएनएल के मजदूरों द्वारा अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. अपनी मांगों को लेकर अरुण कुमार की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. कर्मियों ने जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 का बकाया वेतन भुगतान करने, एसडीसीए बरौनी अंतर्गत एसडीइ बरौनी में जनवरी 2016 से 31 जुलाई 2016 तक सभी संवेदक मजदूरों की मजदूरी नकद भुगतान की गयी. जो कम है.
उसके बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने, सभी मजदूरों को काम कराने की समय सीमा निर्धारित करने, कार्य करने के लिए विभागीय परिचय पत्र अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है, इसे उपलब्ध कराने आदि मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. इस मौके पर सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएनएल कर्मियों की हालत मनरेगा मजदूरों से भी बदतर है. बकाया वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बाल-बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जो चिंतनीय है. मौके पर सीटू जिला सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, उप महामंत्री राकेश कुमार, मनीष कुमार, रूबी कुमारी, नाथो कुमार, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे. इस हड़ताल से जिले में बीएसएनएल उपभोक्ताओं में त्राहिमाम मचा हुआ है. बीएसएनएल उपभोक्ताओं के मोबाइल दिखावे की वस्तु बनकर रह गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें