21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त रहित शिक्षकों का धरना 13वें दिन भी रहा जारी

बेगूसराय : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा के आह्वान पर सोमवार को 13वें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्र पर पूर्ण रूपेण सफल रहा. जीडी कॉलेज केंद्र पर जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो श्रवण कुमार सिन्हा ने की, जबकि संचालन प्रो मनोज […]

बेगूसराय : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा के आह्वान पर सोमवार को 13वें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्र पर पूर्ण रूपेण सफल रहा. जीडी कॉलेज केंद्र पर जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो श्रवण कुमार सिन्हा ने की, जबकि संचालन प्रो मनोज झा ने किया.

एसके महिला कॉलेज केंद्र पर डॉ रामनंदन सिंह की अध्यक्षता में चंद्रशेखर चौरसिया ने कार्यक्रम का संचालन किया. उपवास कार्यक्रम को प्रो मनोहर कुमार, प्रो मेघनाद सिंह, प्रो भोला मिश्र, प्रो केदार सिंह, डॉ उमाशंकर राय, प्रो रवींद्र कुमार, प्रो आभा कुमारी, प्रो शांति कुमारी आदि ने संबोधित किया. वित्त रहित मुक्ति रथ लेकर पूर्णिया से चल कर विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर होते हुए प्रो नवल यादव एवं प्रो उमेश कुमार बेगूसराय के तीनों केंद्रों पर आंदोलनरत परीक्षकों का उत्साहवर्धन किया. पूर्व प्राचार्य प्रो राजेंद्र सिंह एवं प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने भी जीडी कॉलेज केंद्र पर संबोधित किया.

जिला संयोजक प्रो रामाज्ञा प्रसाद सिंह एवं कोषाध्यक्ष प्रो संजय कुमार ने संयुक्त रूप से तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें