21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों परीक्षार्थियों का नहीं आया प्रवेश पत्र

परीक्षार्थियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय नारेपुर के करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं का मैट्रिक का एडमिट कार्ड नहीं आने से छात्रों का भविष्य अधर में लटका प्रतीत हो रहा है. एडमिट कार्ड नहीं मिलने से एक तरफ छात्रों एवं उनके अभिभावकों में मायूसी है तो दूसरी तरफ विद्यालय […]

परीक्षार्थियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय नारेपुर के करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं का मैट्रिक का एडमिट कार्ड नहीं आने से छात्रों का भविष्य अधर में लटका प्रतीत हो रहा है. एडमिट कार्ड नहीं मिलने से एक तरफ छात्रों एवं उनके अभिभावकों में मायूसी है तो दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधन का रवैया देख कर आक्रोश भी है. छात्र कादराबाद के नीतीश कुमार, भिखमचक की नगमा खातून, गोनुचक की साक्षी कुमारी, बेगमसराय के संजीव कुमार समेत अन्य सभी छात्र बताते हैं कि जब मैट्रिक का फॉर्म भरवाया जा रहा था तो सभी विद्यार्थी से पांच सौ साठ रुपये लिए गये थे जिसकी कोई प्राप्ति रसीद भी नहीं दी गयी
.और अब एडमिट कार्ड लेने जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में कहा जा रहा है कि आपका एडमिट कार्ड नहीं आया है. छात्र नीतीश कुमार बताते हैं कि विद्यालय में एडमिट कार्ड लेने के समय में उन्हें पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ और फॉर्म भरने के नाम पर विद्यालय में फॉर्म के साथ पैसे भी ले लिये गये. नीतीश समेत कई ऐसे छात्र-छात्रा हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और विद्यालय के द्वारा फॉर्म जमा लिया गया था.
इस बाबत जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनरेश चौधरी से मिलने की कोशिश की गयी तो पता चला कि वो विद्यालय में नहीं हैं. फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी का एडमिट कार्ड नहीं आया है तो इसके लिए पूरा सिस्टम जिम्मेवार है चाहे वो विद्यालय का हो या बोर्ड का. वहीं एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण कई छात्र-छात्राओं में मायूसी है. इनका कहना है कि आज जब परीक्षा की बारी आई तो एडमिट कार्ड ही नहीं आया. इससे हमारा पूरा कैरियर बरबाद हो जायेगा. विद्यालय प्रबंधन की गलती की सजा हम लोग क्यों भुगतें.
एचएम होंगे जिम्मेवार
जिले में किसी भी विद्यालय के छात्र के एडमिट कार्ड नहीं आने के मामले में विद्यालय प्रधान जिम्मेवार होंगे.
दिनेश साफी,जिला शिक्षा पदाधिकारी
कार्रवाई होनी चाहिए
मामले की जानकारी के लिए विद्यालय प्रधानाध्यापक से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. अगर विद्यालय की गलती है तो विद्यालय प्रधानाध्यापक पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
दुलारचंद सहनी ,जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें