Advertisement
पानी की किल्लत से जूझ रहे निगम के कई वार्डों के लोग
बेगूसराय : कड़कड़ाती धूप व गरमी दस्तक देनेवाली है. ऐसे में पानी की किल्लत उठा रहे हैं वार्ड 24 व 29 बाघा व बाघी के निवासी. बताया जाता है कि शहर के इन दोनों वार्डों में प्याऊ अधूरा बना है. पार्षद रेखा देवी ने बताया कि जब उपमेयर राजीव रंजन के वार्ड 24 में दो […]
बेगूसराय : कड़कड़ाती धूप व गरमी दस्तक देनेवाली है. ऐसे में पानी की किल्लत उठा रहे हैं वार्ड 24 व 29 बाघा व बाघी के निवासी. बताया जाता है कि शहर के इन दोनों वार्डों में प्याऊ अधूरा बना है. पार्षद रेखा देवी ने बताया कि जब उपमेयर राजीव रंजन के वार्ड 24 में दो प्याऊ अधूरा है एक सुभाष चौक और दूसरा दुर्गा स्थान में लोग पानी का इंतजार कर रहे हैं.
जबकि इसके निर्माण को पूरा करने के लिए निगम से राशि निकाल ली गयी है. वहीं तत्कालीन नगर आयुक्त ने दिनांक 18.07.2016 को काम पूरा हुआ या नहीं इसका जवाब कनीय अभियंता से मांगा लेकिन कोई स्पष्टीकरण निगम को नहीं दिया गया है. रेखा देवी ने बताया कि निगम के सभी अधिकारियों पीने के पानी से हो रही असुविधा की ओर ध्यान दिलाया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी. वहीं वार्ड 29 मेें अगस्त, 2015 में ही दुर्गा स्थान से तिवारी के घर तक 5 लाख 19 हजार की निकली निविदा पर अमल नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गरमी के दस्तक देने के साथ ही शहर में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए ताकि लोगों को प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना न पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement