18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजाड़ने से पहले पुर्नवास की व्यवस्था

संकट. फोरलेन को लेकर फुटकर दुकानदारों की खत्म हो जायेगी जीविका बेगूसराय/बीहट : फोरलेन का निर्माण जहां एक ओर विकास और व्यापार की गति तेज करेगा वहीं दूसरी ओर इस निर्माण के कारण छोटे-छोटे धंधों से अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले सैकड़ों फुटकर दुकानदारों की जीविका उजड़ने के कारण उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या […]

संकट. फोरलेन को लेकर फुटकर दुकानदारों की खत्म हो जायेगी जीविका

बेगूसराय/बीहट : फोरलेन का निर्माण जहां एक ओर विकास और व्यापार की गति तेज करेगा वहीं दूसरी ओर इस निर्माण के कारण छोटे-छोटे धंधों से अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले सैकड़ों फुटकर दुकानदारों की जीविका उजड़ने के कारण उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या विकराल रूप बनकर सामने आ खड़ी हो गयी है. बीहट चांदनी चौक के एनएच-31 किनारे फल,सब्जी,अनाज मंडी सहित अन्य फूटकर दुकानदारों में फोरलेन निर्माण कार्य शुरू होने से जमीन खाली करवाने का भय सताने लगा है.
दुकान हटाने की सूचना से हड़कंप:सड़क निर्माण एजेंसी पुंज लॉयड द्वारा 23 जनवरी को प्रचार के माध्यम से दुकान हटाने का अल्टीमेटम दिये जाने के बाद से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर दुकानों को उजाड़ने के इस कदम का विरोध करने का मन बना लिया है. बीहट के फुटपाथी दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. इन लोगों ने उजाड़ने से पहले बसाने की मांग की.
वर्षों से बसी हुई है मंडी :बीहट नगर पर्षद क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से भी अधिक समय से नेशनल हाइवे की जमीन पर बसा सब्जी, फल,अनाज मंडी चल रहा है. फोरलेन सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने के कारण दुकानदारों को जमीन खाली करवाने का भय तथा ऐसी स्थिति में कहां शरण लेंगे इसकी चिंता सताने लगी है. पूरे क्षेत्र के लोगों का दैनिक खरीदारी का अहम हिस्सा बने और एनएच-31की जमीन पर सड़क के दोनों किनारे दुकान की मंडी सजाकर जीवन बसर करने वाले मुन्ना मो.शरीफ, मो अनवर,अनिल कुमार, संतोष कुमार, रामविलास साह, राजाराम साह, नेपो पौद्दार, लखन साह सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि लंबे अरसे से फुटपाथ पर सब्जी, फल, अनाज व अन्य फूटकर सामान बेचकर अपना व परिवार का पेट पाल रहे हैं. दुकान उजाड़ने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन, बीहट नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी से जगह आवंटन की गुहार लगायी है. इन लोगों ने बताया कि रोज लगने और बंद होने वाला दुकान ही हमलोगों के जीवन यापन का एक मात्र साधन है.समझ नहीं आता है कि क्या करें.
फ्लाइ ओवर की मांग तेज:बीहट चांदनी चौक की व्यस्तता देखते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार से फ्लाइ ओवर की मांग की है. जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, छात्र नेता रामकृष्ण सहित अन्य लोगों ने कहा कि नेशनल हाइवे से सटे कई सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान हैं जहां इस क्षेत्र के हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं. फोरलेन की वजह से होने वाली परेशानियों को देखते हुए फ्लाइ ओवर का निर्माण आवश्यक है.
बसाने की हो व्यवस्था
चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था लेकिन दुकान उजड़ने से भूखों मरने की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. एक नोटिस ने हमारी दुनिया ही बदल दी है.
हरि माधव ,चाय दुकानदार
आलू-प्याज बेचने वाले संतोष साह ने कहा उजाड़ने से पहले हमें बसाने की व्यवस्था होनी चाहिए.
संतोष साह, दुकानदार
हमारे सामने कोई विकल्प नहीं है. किससे फरियाद करें समझ में नहीं आ रहा है.
आशा देवी, फुटकर सब्जी विक्रेता
बसाने की हो रही है तैयारी
सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है. प्राइवेट जमीन पर बातचीत करके सभी दूकानदारों को व्यवस्थित ढंग से बसाया जायेगा. इसके लिए उन्हें निर्धारित किराया देना होगा.
अशोक कुमार सिंह,मुख्य पार्षद बीहट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें