Advertisement
जिले में बनेगी 253 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला
प्रशासन ने पूरी की तैयारी बेगूसराय : 21 जनवरी को खुशनुमा एवं उत्सवी माहौल में यादगार, सफल एवं ऐतिहासिक मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मानव शृंखला के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रूट चार्ट का निर्धारण कर लिया गया है. जिले में 253 किलोमीटर […]
प्रशासन ने पूरी की तैयारी
बेगूसराय : 21 जनवरी को खुशनुमा एवं उत्सवी माहौल में यादगार, सफल एवं ऐतिहासिक मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मानव शृंखला के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रूट चार्ट का निर्धारण कर लिया गया है. जिले में 253 किलोमीटर की मानव शृंखला बनायी जायेगी. जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसुफ के आवासीय परिसर स्थित सभा कक्ष में तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठक आयोजित की गयी. इसमें अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डीएम-एसपी ने कहा कि नशामुक्त बिहार के लिए बनने वाली इस विराट मानव शृंखला में स्वेच्छा से भाग लेने के लिए स्वत: स्फूर्त लोगों को जोश एवं उत्साह चरम पर है. जिले में 253 किलोमीटर लंबी इस मानव शृंखला में पांच लाख से अधिक लोग भाग ले रहे हैं. कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी लोग सुरक्षित आएं एवं सकुशल घर जाएं. इसके लिए सभी तैयारियां की गयी हैं. आम जनता की हर सुविधा का समुचित ख्याल रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है.
डीएम एवं एसपी ने कहा है कि मानव शृंखला की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हरेक स्तर पर मॉकड्रील किया गया है. कार्यक्रमों में लाखों छात्र, नौजवान, शिक्षक, प्राध्यापक, कलाकार, बुजुर्ग, महिला, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य बुद्धिजीवी तथा गणमान्य व्यक्ति पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को अपराह्न 12:15 बजे से एक बजे अपराह्न तक 45 मिनट के लिए पूरे राज्य में मद्य निषेध अभियान के तहत मानव शृंखला का निर्माण किया जा रहा है. यह मानव शृंखला विश्व की मानव शृंखलाओं में इतिहास रचेगी. मानव शृंखला की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम सबको सकारात्मक एवं सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी. 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला के दो भाग हैं. मुख्य मानव शृंखला बिहार के सभी जिलों से संपर्क के साथ 3007 किलोमीटर मार्ग पर एवं जिलों के अंदर स्थापित मानव शृंखला. डीएम ने बताया कि बेगूसराय जिले की मुख्य मानव शृंखला का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल 85 किलोमीटर में होगा, जिसमें राजेंद्र पुल से जीरो माइल तक एनएच 31 09 किलोमीटर, जीरोमाइल से हीराटोल खगड़िया जिले की सीमा तक, एनएच 31, 48 किलोमीटर एवं जीरोमाइल से रसीदपुर समस्तीपुर जिले तक एनएच 28, 30 किलोमीटर शामिल हैं.
बेगूसराय जिले में स्टेट मेन रूट एवं सब रूट पर मानव शृंखला से आच्छादन क्षेत्रों की कुल लंबाई 253 किलोमीटर होगी. प्रति किलोमीटर लगभग 2000 हजार व्यक्ति भाग लेंगे. इस प्रकार मानव शृंखला में जिले में लगभग पांच लाख लोग भाग लेंगे. सभी प्रखंडों को मानव शृंखला से जोड़ा गया है. निर्धारित मानव शृंखला की सफलता के लिए अभियान मोड में वातावरण का निर्माण किया जा रहा है.
डीएम व एसपी ने मानव शृंखला कार्यक्रम के मद्देनजर 201 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. इसके साथ लाठी बल भी लगाया गया है. स्ट्रैटजिक प्वाइंट पर सशक्त एवं प्रभाव कारी कार्य प्रबंधन हेतु त्वरित मोचन बल (क्विक रिस्पांस टीम) की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अधिकारी द्वय ने उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. इसकी दूरभाष संख्या 06243-230569 है. डीएम ने कहा कि मानव शृंखला का किसी भी तरह की घटना से पूर्णत: मुक्त, सहज एवं सरल आयोजन होगा.
21 जनवरी 2017 को नशामुक्ति के पक्ष में बिहार के 11.292 किमी के ऊपर सड़कों पर दो करोड़ से अधिक की आबादी विराट मानव शृंखला का निर्माण करेगी.
यह मानव शृंखला विश्व की मानव शृंखलाओं के इतिहास में सबसे बड़ी मानव शृंखला होगी, जो पूर्व के विश्व कीर्तिमान को तोड़ेगी. इसमें दो करोड़ से अधिक जनसमूह की भागीदारी रहेगी. इसके दो भाग हैं- मुख्य मानव शृंखला बिहार के सभी जिलों से संपर्क के साथ 3007 किलोमीटर मार्ग पर एवं जिलों के अंदर स्थापित मानव शृंखला.
स्टेट मेन रूट बेगूसराय जिले में मुख्य मानव शृंखला का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल 85 किमी में होगा. जिसमें राजेंद्र पुल से जीरोमाइल तक एनएच 31 पर नौ किलोमीटर, जीरोमाइल से हीरा टोल खगड़िया जिला सीमा तक एनएच 31 पर 48 किलोमीटर एवं जीरो माइल से रसीदपुर समस्तीपुर जिला सीमा तक एनएच 28 पर 30 किलोमीटर शामिल है.
सब रूट- स्टेट मेन रूट के अलावा बेगूसराय जिला के अंदर सब रूट पर मानव शृंखला का निर्माण होगा. जिसमें मंझौल एवं बखरी अनुमंडल के साथ-साथ मुख्य मानव शृंखला से अनाच्छादित अन्य मार्ग शामिल हैं. इस सब रूट की कुल लंबाई 168 किलोमीटर हैं.
बेगूसराय जिले में स्टेट मेन रूट एवं सब रूट पर मानव शृंखला से आच्छादन क्षेत्रों की कुल लंबाई 253 किलोमटर होगी. प्रति किलोमीटर लगभग दो हजार व्यक्ति भाग लेंगे.
सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि अपने निर्धारित स्थान पर 11:45 बजे पूर्वाह्न तक सुनिश्चित रूप से पहुंच जाएं ताकि मानव शृंखला निर्माण में आपको असुविधा न हो.
एक बजे दिन के बाद मानव शृंखला पूर्ण हो जायेगी. इसके उपरांत आप संयमित एवं अनुशासित तरीके से कतारबद्ध होकर सावधानी पूर्वक घर जायें और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.
सभी प्रतिभागी विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, आशा, सेविका-सहायिका, मुखिया, सरपंच, वार्ड सभी सुनिश्चित करेंगे कि आपके माध्यम से जो लोग आये हैं, वे सुरक्षित घर वापस हो गये. उसके बाद ही आप स्थल से प्रस्थान करें.
संपूर्ण रूट पर विभिन्न ट्रैफिक चेक प्वाइंट का निर्धारण किया गया है. 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण के अवसर पर पर्याप्त ट्रैफिक व्यवस्था एवं पुलिस कर्मियों की रूट लाइनिंग रहेगी.
मानव शृंखला निर्माण होने वाली सड़कों पर पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक सभी प्रकार के यातायात बंद रहेंगे. केवल प्रशासनिक, पुलिस, न्यायपालिका, मानव शृंखला में भाग लेने वाले वाहन, एंबुलेंस, दमकल, मीडिया वाहन उक्त नियंत्रण से मुक्त रहेंगे.
सभी पुलिस पदाधिकारी, जो यातायात नियंत्रण में लगे रहेंगे, वे सुनिश्चित करेंगे कि मानव शृंखला के पूर्व तथा एक बजे अपराह्न के बाद तब तक तैनात रहेंगे.
सभी संबंधित स्थानीय स्थानीय पदाधिकारी यथा बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष की जवाबदेही होगी कि अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहकर मानव शृंखला को सफल बनायें.
मानव शृंखला पूर्व से निर्धारित है. इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अगर आपको कोई अन्य व्यक्तिगत कार्यक्रम हो, तो मानव शृंखला को ध्यान देखते हुए घर से निकलें.
मानव शृंखला के मार्ग में जहां रेलवे क्रॉसिंग हो, वहां मानव शृंखला के प्रतिभागी रेलवे ट्रैक को पार करेंगे और सभी प्रतिभागी रेलवे ट्रैक के बाहर ही रुकना सुनिश्चित करेंगे, जिससे रेलवे का परिचालन बाधित न हो और प्रतिभागी सुरक्षित रहें.निर्जन स्थानों पर शृंखला निर्माण हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है. प्रतिभागियों के लिए पेयजल, प्राथमिक उपचार एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement