25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं को ले पदाधिकारियों को िदये टास्क

बेगूसराय(नगर) : दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बेगूसराय व खगड़िया जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की. बैठक में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के डीएम व एसपी के अलावा अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी उपस्थित […]

बेगूसराय(नगर) : दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बेगूसराय व खगड़िया जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की. बैठक में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के डीएम व एसपी के अलावा अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. सीएम ने दोनों जिलों में मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को इन योजनाओं को समय पर पूरा करने का टास्क दिया. सीएम ने सात निश्चय के अंतर्गत योजनाओं की ससमय,

शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. सीएम ने लोक शिकायत निवारण प्राधिकारों के द्वारा पारित आदेशों का निश्चित समय सीमा के अंदर अनुपालन सुनिश्चित करने का टास्क दिया. सीएम ने मुंगेर जोन के आइजी को बेगूसराय एवं खगड़िया में शराब गतिविधियों का गहन अनुश्रवण करने को कहा. उन्होंने साफ शब्दों में शराब कानून अधिनियम के तहत इस कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. सीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से दोनों जिलों के पदाधिकारियों को इसे अभियान के रूप में लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं में किसी प्रकार की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी.

शराबबंदी के तहत दोनों जिलों में चलाये गये अभियान व इसमें मिलने वाली सफलता के बारे में भी समीक्षा की. उन्होंने 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों व इसकी प्रगति की भी पूरी जानकारी प्राप्त की. इससे पूर्व अतिथि गृह से समाहरणालय स्थित कारगिल भवन तक पहुंचने वाले रास्तों को पूरी तरह से जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षित कर दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी .

सीएम के प्रशासनिक बैठक को लेकर कारगिल भवन पहुंचने की सूचना पर समाहरणालय के बाहर सड़क के दोनों किनारे सीएम की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे. सीएम कारगिल भवन पहुंचने के दौरान गाड़ी से ही सड़क के किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया. बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर,समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा, विधायक श्रीनारायण यादव,रामदेव राय, अमिता भूषण, नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. विभिन्न विभागों के दफ्तरों में कर्मी देर शाम तक अपने-अपने कार्यालयों में फाइलों में उलझे नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें