बेगूसराय(नगर) : दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बेगूसराय व खगड़िया जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की. बैठक में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के डीएम व एसपी के अलावा अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. सीएम ने दोनों जिलों में मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को इन योजनाओं को समय पर पूरा करने का टास्क दिया. सीएम ने सात निश्चय के अंतर्गत योजनाओं की ससमय,
शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. सीएम ने लोक शिकायत निवारण प्राधिकारों के द्वारा पारित आदेशों का निश्चित समय सीमा के अंदर अनुपालन सुनिश्चित करने का टास्क दिया. सीएम ने मुंगेर जोन के आइजी को बेगूसराय एवं खगड़िया में शराब गतिविधियों का गहन अनुश्रवण करने को कहा. उन्होंने साफ शब्दों में शराब कानून अधिनियम के तहत इस कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. सीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से दोनों जिलों के पदाधिकारियों को इसे अभियान के रूप में लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं में किसी प्रकार की शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
शराबबंदी के तहत दोनों जिलों में चलाये गये अभियान व इसमें मिलने वाली सफलता के बारे में भी समीक्षा की. उन्होंने 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों व इसकी प्रगति की भी पूरी जानकारी प्राप्त की. इससे पूर्व अतिथि गृह से समाहरणालय स्थित कारगिल भवन तक पहुंचने वाले रास्तों को पूरी तरह से जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षित कर दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी .