बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला के चकिया थाना अंतर्गत सिमरिया घाट के समीप से गुजर रही गंगा नदी में आज सुबह एक महिला ने अपनी जुड़वा बच्चियों के साथ डूबकर जान दे दी. चकिया थाना प्रभारी राज रतन ने बताया कि स्थानीय लोगों ने तीनों शवों को नदी से निकालकर पुलिस को सौंप दिया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतकों में वैशाली जिला के पातेपुर कुंवर वाजितपुर गांव निवासी बिट्टू मिश्रा की 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी, उनकी जुडवा पुत्रियां (2) मिठ्ठी कुमारी एवं माही कुमारी शामिल हैं. प्रियंका देवी अपनी दोनों बेटियों के साथ मंगलवार को अपने ससुराल से निकलकर धुरियान सवारी ट्रेन से समस्तीपुर होते हुए आज सुबह राजेन्द्र पुल स्टेशन पहुंची तथा उसके बाद गंगा नदी के समीप पहुंचकर अपनी बच्चियों सहित उसमें कूदकर जान दे दी.
मृतका के पिता और समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत समरथा कल्याणपुर गांव निवासी प्रमोद झा व उनकी पत्नी हीरा देवी ने बताया कि विगत पांच वर्ष पूर्व उनकी बेटी की शादी बिट्टू मिश्रा के साथ हुई थी. उन्होंने अपनी पुत्री के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात स्वीकारते हुए उसके ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित किये जाने के कारण नदी में डूबकर जान दे देने का आरोप लगाया है.
प्रमोद झा ने सिमरिया गंगा नदी तट पहुंचने पर प्रियंका देवी ने अपने पति बिट्टू मिश्रा को फोन कर बताया था कि वह अब अपनी दोनों पुत्रियों के साथ गंगा नदी में डूबकर जान दे रही है. इसकी सूचना बिट्टू मिश्रा ने उन्हें दी थी. प्रियंका का पति दरभंगा में एक मोबाइल फोन टावर में कार्यरत है. घटना की सूचना पाते ही प्रियंका के माता-पिता व उनके अन्य परिजनों ने घटनास्थल पहुंच शव की शिनाख्त की.