17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवां पे कमीशन लागू करे सरकार: शशिकांत

प्रदर्शन . आंदोलन को ले स्वास्थ्य कर्मियों ने की बैठक बेगूसराय(नगर) : आठ महीने से बकाया वेतन के भुगतान के लिए बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय में कर्मचारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ कान्ति मोहन सिंह एवं कृष्णा कुमारी ने की. […]

प्रदर्शन . आंदोलन को ले स्वास्थ्य कर्मियों ने की बैठक

बेगूसराय(नगर) : आठ महीने से बकाया वेतन के भुगतान के लिए बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय में कर्मचारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ कान्ति मोहन सिंह एवं कृष्णा कुमारी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष शशिकांत राय ने सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों की भर्त्सना करते हुए कहा कि सदर अस्पताल सहित चिकित्सा विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी विगत आठ माह से अधिक दिनों से वेतन के अभाव में बद्तर जिंदगी जीने को विवश हैं.
उन्होंने सरकार से सातवां पे कमीशन को 01 जनवरी 2017 से लागू करने की मांग की. पुरानी पेंशन नीति लागू करने, ठेका संविदा मानदेय पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने और समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग की. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कान्ति मोहन सिंह ने कहा कि आठ महीने से स्वास्थ कर्मियों को वेतन नहीं मिला यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर जल्द ही बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो हम स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन करने पर विवश होंगे. लंबित वेतन भुगतान को लेकर 11 जनवरी को सदर अस्पताल के सभी विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी एक दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे. बैठक में डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ वीके शर्मा, डॉ हरेराम कुमार, महासंघ के प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी, रामप्रवेश सिंह सहित दर्जनों डॉक्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे.
बैठक में भाग लेते स्वास्थ्यकर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें