गिरफ्तार शराब माफिया व बरामद शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी.
Advertisement
191 बोतल अंगरेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार
गिरफ्तार शराब माफिया व बरामद शराब के साथ पुलिस पदाधिकारी. बीहट : बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरपुर स्थित मसजिद के पास खड़ी कार की डिक्की से 10 कार्टन और दो मोटरसाइकिलों पर लदे एक-एक कार्टन यानी 12 कार्टन से कुल 191 अंगरेजी शराब की बोतलों के साथ घटनास्थल से चार लोगों को बरौनी रिफाइनरी […]
बीहट : बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरपुर स्थित मसजिद के पास खड़ी कार की डिक्की से 10 कार्टन और दो मोटरसाइकिलों पर लदे एक-एक कार्टन यानी 12 कार्टन से कुल 191 अंगरेजी शराब की बोतलों के साथ घटनास्थल से चार लोगों को बरौनी रिफाइनरी की रात्रि पुलिस के गश्ती दल ने गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान ओपी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पाठक मोसादपुर स्थित गौतम पेट्रोल पंप के पास खड़े थे. उसी समय जीरोमाइल से बेगूसराय की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार और दो मोटरसाइकिलों को शंका होने पर रुकने का इशारा किया. लेकिन, सभी रुकने के बजाय तेजी से हरपुर गांव की ओर भाग निकले. पुलिस ने भी पीछा किया और हरपुर स्थित मसजिद के पास खड़ी गाड़ी के पास पहुंचे.
कार की तलाशी में उसके डिक्की में 10 कार्टनों में रखी 750 एमएल की 120 बोतल, 350 एमएल की 23 बोतल तथा 175 एमएल की 48 बोतलें बरामद की गयी. साथ ही हरपुर निवासी श्याम किशोर राय के पुत्र गौतम कुमार, नयागांव सिंहपुर निवासी स्व राम उजागर सिंह के पुत्र राम प्रताप सिंह और रामदीरी निवासी वाल्मीकि यादव के
191 बोतल अंगरेजी शराब…
पुत्र मुरारी कुमारी और नवीन सिंह के पुत्र राजू कुमार को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया. धंधे में लिप्त गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप मटिहानी निवासी गुज्जो सिंह ने दी थी. ओपी प्रभारी ने बताया कि कार के साथ दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या10/17 दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement