14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात कई दुकानों में हुई लाखों की चोरी

लापरवाही. घटनाओं से व्यवसायी संघ आक्रोशित चोरों का बढ़ा उत्पात लोगों में दहशत बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश है. पुलिस से बेखौफ शातिर चोरों ने रविवार को रात में फुलबड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा चौक पर दोस्ताना डीजे की […]

लापरवाही. घटनाओं से व्यवसायी संघ आक्रोशित

चोरों का बढ़ा उत्पात लोगों में दहशत
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश है. पुलिस से बेखौफ शातिर चोरों ने रविवार को रात में फुलबड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा चौक पर दोस्ताना डीजे की दुकान में पीछे से दरवाजा की कुंडी उखाड़ कर एमप्लीफायर, चैनल, पांच केवी का स्टेपलाइजर, मिक्सर मशीन, स्पीकर, एलइडी लाइट, लैपटॉप सहित लगभग ढाई लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी कर फरार हो गये. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध फुलवड़िया थाने में लिखित रूप से शिकायत की है.
एक ही रात शातिर चोराें ने फुलबड़िया बाजार में नाथो साह की गल्ला दुकान में छप्पर उखाड़ कर तथा बरौनी राजेंद्र रोड में स्थित नेवी साव के मक्का गोदाम में पीछे से वेंटिलेटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हल्ला करने के बाद चोर अपने नापाक इरादे में कामयाब नहीं हो सके. गौरतलब है कि पुलिस की लापरवाही के कारण गत 10 दिनों के अंदर शातिर चोरों ने फुलबड़िया थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी कर हड़कंप मचा दिया है. फुलबडि़या पुलिस की कार्यशैली से लोगों जबरदस्त आक्रोश है. कांग्रेसी नेता संजय सिंह ने बताया कि फुलबड़िया थाने की लापरवाही के चलते इन दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस के द्वारा सख्ती नहीं बरते जाने से गरीब-गुरबा लोगों को शिकायत दर्ज करवाने में काफी परेशानी होती है.फुलबड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यवसायी संघ में भी आक्रोश है.
दुकान का टूटा ताला व चोरी के बाद बिखरा सामान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें