18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबादला नौकरी का अहम हिस्सा

चेरियाबरियारपुर : आदर्श थाना भवन चेरियाबरियारपुर के प्रांगण में डीएसपी ममता कल्याणी एवं इंस्पेक्टर अमरनाथ झा के तबादला के बाद अनुमंडलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी में […]

चेरियाबरियारपुर : आदर्श थाना भवन चेरियाबरियारपुर के प्रांगण में डीएसपी ममता कल्याणी एवं इंस्पेक्टर अमरनाथ झा के तबादला के बाद अनुमंडलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी में तबादला का होना तो लगा रहता है. परंतु पदाधिकारियों के द्वारा जनहित के मुद्दे पर किये गये कार्यों की याद स्मृति चिह्न के रूप में स्थापित हो जाती है. समारोह में भाकपा नेता रामपदारथ सिंह, राजद नेता संजय सुमन, साहेब पासवान,

पूर्व मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन, मिथिलेश कुमार मिश्र, अवनीश वर्मा प्रमुख विनिता नूतन सहित अनुमंडल के चारों ब्लॉक से पहुंचे साथ साथ काम करने वाले पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इनकी कार्य कुशलता की सराहना की. अध्यक्षता कर रहे एसडीओ डॉ श्रीसिंह ने इनके कार्यों की सराहना की. दोनों अधिकारियों को फुलमालाओं के साथ अशोक स्मृति चिह्न से सम्मानित करते हुए विदाई दी. साथ ही आने वाले नये इंस्पेक्टर का गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मंझौल ओपी अध्यक्ष उमेश प्रसाद ,मुखिया गोपाल सिंह, जदयू नेता पंकज सिंह ,संतोष पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें