Advertisement
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
अझौर-सांख पथ पर हुई घटना, घायल की स्थिति चिंताजनक मृत युवक की पहचान बाघा निवासी पप्पू दास के रूप में की गयी नीमाचांदपुरा. अझौर-सांख पथ पर नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कारो बाबा स्थान (अझौर) के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति गम्भीर […]
अझौर-सांख पथ पर हुई घटना, घायल की स्थिति चिंताजनक
मृत युवक की पहचान बाघा निवासी पप्पू दास के रूप में की गयी
नीमाचांदपुरा. अझौर-सांख पथ पर नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कारो बाबा स्थान (अझौर) के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय लाया गया. जहां एक निजी क्लिनिक में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर की मानें तो घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृत युवक की पहचान बेगूसराय लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा निवासी 30 वर्षीय पप्पू दास के रूप में की गयी है.
घायल चंदन दास भी बाघा का रहने वाला है. इस संबंध में नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचा. लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगी. घटनास्थल के समक्ष एक भी लोग मौजूद नहीं थे. अझौर के लोगों से पूछताछ की गयी तो सिर्फ इतना बताया कि मृतक व घायल को आनन-फानन में बेगूसराय ले जाया गया है.
बताया जाता है कि उक्त दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर अझौर गांव में निजी कार्य निष्पादन कर वापस घर बाघा लौट रहे थे. घने कोहरे के कारण बाइक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस कारण एक की मौत व एक घायल हो गये. इस घटना की सूचना जैसे-जैसे लोगों को मिलती रही, वैसे-वैसे घटना स्थल पर भीड़ उमड़ती गयी. इधर मृतक का शव उनके गांव बाघा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement