18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतना सभा व मानव शृंखला ऐतिहासिक होगा

बेगूसराय : जिला जदयू की ओर से रविवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाघा स्थित सामुदायिक भवन में किया गया. इस कार्यशाला में विकसित बिहार के सात निश्चय के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेतना सभा की तैयारी, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 जो पांच जून 2016 संपूर्ण […]

बेगूसराय : जिला जदयू की ओर से रविवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाघा स्थित सामुदायिक भवन में किया गया. इस कार्यशाला में विकसित बिहार के सात निश्चय के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेतना सभा की तैयारी, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 जो पांच जून 2016 संपूर्ण क्रांति दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य में लागू है. इस कानून के विषय में लोगों को जानकारी देना,

मद्य निषेध शराबबंदी जागरूकता अभियान के तहत 21 जनवरी 2017 को आयोजित राज्य स्तरीय मानव शृंखला को एेतिहासिक बनाया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि चेतना सभा और मानव शृंखला ऐतिहासिक होगा. इसके लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को लगना चाहिए. क्योंकि बिहार देश का पहला राज्य है. जहां नागरिकों को उनकी शिकायत पर सुनवाई के साथ-साथ नियत समय सीमा में उसके निवारण का भी कानूनी अधिकार प्राप्त हुआ है. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर सीएम ने राज्य में सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी है. बिहार में लागू शराबबंदी का सकारात्मक प्रभाव सामाजिक सौहार्द पर पड़ा है.

गांव एवं शहरों में शांति एवं सदभाव का माहौल स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. सीएम के सात निश्चय से गांवों की सूरत बदलेगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित है. हर विधानसभा में यह कार्यक्रम आयोजित होना है. इसकी तिथि भी तय कर दी गयी है. इस कार्यशाला को पूर्व एमएलसी रूदल राय, प्रदेश के प्रभारी पूर्व मंत्री करूणेश्वर सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, भोलाकांत झा, नरेंद्र कुमपार सिंह उर्फ धनकू, शंकर सिंह, राजेश कुमार, गुंजन कुमार, पंकज सिंह, अब्दुल हलीम,एहताशमुल हक अंसारी, उपेंद्र पासवान, रामनंदन पासवान, प्रवक्ता अरूण महतो, रामविनय सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें