जांच के नाम पर अधिकारी पर लगाया वसूली का आरोप
Advertisement
पीडीएस दुकान में धांधली का मामला तूल पकड़ने लगा
जांच के नाम पर अधिकारी पर लगाया वसूली का आरोप आंदोलन करेंगे ग्रामीण बेगूसराय : सदर प्रखंड के अझौर पंचायत में पीडीएस दुकान में बरती जा रही धांधली का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर सोमवार को अझौर गांव में सैकड़ों ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता युवा समाजसेवी गौतम कुमार […]
आंदोलन करेंगे ग्रामीण
बेगूसराय : सदर प्रखंड के अझौर पंचायत में पीडीएस दुकान में बरती जा रही धांधली का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर सोमवार को अझौर गांव में सैकड़ों ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता युवा समाजसेवी गौतम कुमार ने की. बैठक में वार्ड सदस्य वशिष्ठ महतो ने कहा कि विभाग के प्रखंड स्तर के ‘हाकिम’ की मिलीभगत से डीलर मनमानी कर रहे हैं. इन करतूतों का विरोध करने पर पीडीएस दुकानदार उपभोक्ताओं को डराते-धमकाते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर प्रखंड स्तर के एक विभागीय अधिकारी अवैध वसूली करते हैं. बैठक में लोगों ने सर्वसम्मति से डीलर एवं विभाग के प्रखंड अधिकारी के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में पहले प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की सहमति बनीं. फिर भी समाहरणालय के समक्ष अनशन का निर्णय लिया. इस मौके पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार, नवीकेत, मृत्युंजय मिश्र, रामचंद्र गुप्ता, पूर्व मुखिया सुरेश साह, पूर्व राजनारायण महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
जरूरतमंदों की सेवा करना धर्म
जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान करते तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सुरेश रोशन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement