18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादल सरकार रचित नाटक जुलूस का किया गया मंचन

बेगूसराय : जन संस्कृति मंच द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल में रविवार को दूसरे दिन रंगनायक इकाई जन संस्कृति मंच बेगूसराय द्वारा बादल सरकार रचित नाटक जुलूस का मंचन दीपक सिन्हा के निर्देशन में किया गया. सह निर्देशन सचिव का था. प्रस्तुत नाटक में राजसत्ता के खिलाफ आवाज उठायी गयी है. जिसमें […]

बेगूसराय : जन संस्कृति मंच द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल में रविवार को दूसरे दिन रंगनायक इकाई जन संस्कृति मंच बेगूसराय द्वारा बादल सरकार रचित नाटक जुलूस का मंचन दीपक सिन्हा के निर्देशन में किया गया. सह निर्देशन सचिव का था. प्रस्तुत नाटक में राजसत्ता के खिलाफ आवाज उठायी गयी है. जिसमें वर्तमान राजनैतिक व्यवस्था पर प्रहार की गयी है. नाटक में कन्हैया कुमार, रत्नांक प्रद्योत, सानू कुमार, अवनीश कुमार,

धनराज, अमरेश, इमार, सचिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, दीपक सिन्हा ने अभिनय किया. संगीत गायन राजू रंजन का था. सहयोग बालजी कुमार व झून्ना चौधरी ने किया. इस महोत्सव में कविता पाठ कवयित्री सीमा संगसार का था. उनकी समसामयिक कविताओं ने दर्शकों पर अच्छा प्रभाव डाला. उद्घाटनाकर्ता शशिकांत सिन्हा ने किया. इस अवसर पर जलेस के राज्य सचिव विनिताभ, कवि रामानुज शर्मा, दीनानाथ सुमित्र, मनोरंजन मधुकर उपस्थित थे. दीपक सिन्हा को असम के रंगकर्मी दयाल कृष्णनाथ व सीमा संगसार को रंगकर्मी मनोरंजन मधुकर ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें