18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी उच्च विद्यालय की टीम बनी विजेता

कार्यक्रम . बीहट में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन सेमीफाइनल में महात्मा गांधी हाइस्कूल ने ज्ञान भारती स्कूल को हराया बीहट : महात्मा गांधी हाइस्कूल बीहट में आयोजित दो दिवसीय बौद्धिक एवं कबड्डी प्रतियोगिता के लड़कों के फाइनल मैच में महात्मा गांधी उच्च विद्यालय की टीम ने केंद्रीय विद्यालय एचएफसी की टीम […]

कार्यक्रम . बीहट में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

सेमीफाइनल में महात्मा गांधी हाइस्कूल ने ज्ञान भारती स्कूल को हराया
बीहट : महात्मा गांधी हाइस्कूल बीहट में आयोजित दो दिवसीय बौद्धिक एवं कबड्डी प्रतियोगिता के लड़कों के फाइनल मैच में महात्मा गांधी उच्च विद्यालय की टीम ने केंद्रीय विद्यालय एचएफसी की टीम को 36-18 अंकों के अंतर से पराजित कर दिया. इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच में महात्मा गांधी हाइस्कूल बीहट की टीम ने ज्ञान भारती स्कूल बीहट की टीम को 52-39अंकों से तथा केंद्रीय विद्यालय एचएफसी की टीम ने डीएवी एचएफसी की टीम को 33-21अंकों के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
बालिका वर्ग के फाइनल मैच में वैदेहीशरण बल्लभ बालिका विद्यालय बीहट की टीम ने सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल बेगूसराय की टीम को 40-04 के विशाल अंकों के अंतर से हराकर प्रतियोगिता जीत ली. इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच में बालिका विद्यालय बीहट की टीम ने नार्थ विलियम्स एकेडमी तिलरथ की टीम को 35-16 और सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल बेगूसराय की टीम ने ज्ञान भारती बेगूसराय की टीम को 40-16 अंकों के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था.
मैच का संचालन एस पी सिंह, पवन कुमार, पप्पू सिंह, अमरेश कुमार, नीलाम्बूज,आदित्य कुमार अंबर,धर्मेंद्र,सरिता,श्वेता तथा बबीता ने किया. मुख्य अतिथि ने दोनों वर्गों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इसके अलावा जिला कबड्डी संघ द्वारा वर्ष- 2016 के लिए महिला कबड्डी खिलाड़ी रेमी तथा पुरुष वर्ग में चंद्रभूषण को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. वहीं दूसरी ओर समापन समारोह का आयोजन किया गया.बीहट की धरती खेल सहित अन्य विधाओं में काफी उर्वरा है.यहां के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से बीहट ही नहीं जिले को गौरवान्वित किया है.उक्त बातें समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने कहीं. उन्होंने राष्ट्रीय खेल को बढ़ाने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया.
बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने बीहट की धरती को रत्नगर्भा बताते हुए कहा इसने कई लालों को जन्म दिया है,जिसमें स्मृति शेष रामनंदन जी भी उनमें से एक हैं.डीएवी एचएफसी के प्राचार्य मुकेश कुमार ने बीहट की धरती को नमन करते हुए कहा स्मृति शेष रामनंदन सिंह काफी व्यवहार कुशल व अपने कार्यों के प्रति काफी ईमानदार थे. गोविंदपुर के मुखिया सुधीर कुमार सिंह मुन्ना ने खिलाड़ियों से उनके संकल्पों को पूरा करने की अपील करते हुए कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.कार्यक्रम को पूर्व जज वीरेंद्र कुमार,बीहट नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने स्मृति शेष रामनंदन सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की.मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, युवराज मोटेल के प्रमोद सिंह,राज कुमार सिंह राजू,पाइप लाइन के यूनियन नेता सीएम सिंह, राम सागर सिंह, अरुण गांधी,पूर्व एचएम अरविंद कुमार,अजय कुमार सिंह,एचएम पूनम कुमारी,रामानंद सिंह, अरुण प्रकाश सिंह, सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार और कुंदन कुमार ने किया.अतिथियों के प्रति रामविलास सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें