साहेबपुरकमाल : प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को सनहा पश्चिम पंचायत के करीब आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान व्यापक अनियमितता पायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति काफी निराशाजनक बताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी केंद्र बंद पाये गये .
कहीं अगर केंद्र खुला भी मिला तो बच्चे नदारद थे. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 को बंद पाये जाने पर सेविका सोनी कुमारी से उपस्थिति पंजी मंगवाया गया तो 29 नवंबर से ही बच्चों की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पंजी को जब्त कर लिया गया है. केंद्र संख्या 163 पर भी सेविका अनुपस्थित पायी गयी. और वहां भी बच्चों की उपस्थिति बनाने में गड़बड़ी पायी गयी. उन्होंने बताया कि केंद्र संख्या 51 पर भी सेविका अनुपस्थित थी
और सहायिका के साथ मात्र तीन चार बच्चे ही केंद्र पर पाये गये.उन्होंने सबसे खराब स्थिति केंद्र संख्या 48 को बताया जहां के लोगों ने भी केंद्र कभी नहीं खुलने की जानकारी दी .केंद्र संख्या 50 भी बंद पाया गया .जबकि केंद्र संख्या 104 पर सेविका अनुपस्थित और सहायिका उपस्थित मिलीं. केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निरीक्षण में अनियमितता पाये गये केंद्र की सेविका और संबंधित महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई की जा रही है.