भाकपा अंचल परिषद की बैठक जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में हुई
Advertisement
अंचल परिषद का 23वां सम्मेलन 18 को
भाकपा अंचल परिषद की बैठक जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में हुई बेगूसराय : भाकपा अंचल परिषद की बैठक जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में कॉमरेड श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई. क्यूबा के कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो सहित दिवंगत पार्टी नेता, इंदौर पटना रेल हादसे में मारे गये यात्री एवं देश की सरहद पर शहादत […]
बेगूसराय : भाकपा अंचल परिषद की बैठक जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में कॉमरेड श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई. क्यूबा के कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो सहित दिवंगत पार्टी नेता, इंदौर पटना रेल हादसे में मारे गये यात्री एवं देश की सरहद पर शहादत देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान के द्वारा शोक प्रस्ताव लाया गया. उपस्थित सदस्यों ने खड़ा होकर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. 15 दिसंबर तक बचे हुए शाखा का सम्मेलन संपन्न करने एवं 18 दिसंबर को राधेश्याम मंदिर उलाव के प्रांगण में बेगूसराय अंचल परिषद का 23वां सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है.
छह दिसंबर को बाबरी मसजिद विध्वंस की बरसी एवं डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के तहत संप्रदायवाद विरोधी एवं दलित विरोधी दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया. नीमाचांदपुरा थाना कांड संख्या 85/16 में निर्दोष लोगों को बरी करने की मांग की. बैठक को अनिल कुमार अंजान, कॉमरेड प्रताप नारायण सिंह, खेमयू जिलाध्यक्ष कमली महतो, पूर्व मुखिया शंकर शर्मा, सरपंच पति इंद्रदेव कुमार, शंभु देवा, रामबहादुर साह, जयजयराम सिंह, सत्यनारायण राय, चंद्रमोहन साह अकेला, महेंद्र राय, चुनचुन यादव, राजाराम चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement