25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ छह धराये

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चला रही विशेष अभियान बेगूसराय(नगर) : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान चेरियबरियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने […]

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चला रही विशेष अभियान
बेगूसराय(नगर) : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान चेरियबरियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पत्रकारों को बताया कि अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर घाट स्थित बगीचा में कुछ अपराधी लूट की योजना बनाने के लिए एक जगह एकत्रित हुए हैं. सूचना पर मंझौल एसडीपीओ डॉ विद्यानंद सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बूढ़ी गंडक एवं बांध के किनारे बने बगीचे की चारों तरफ से किला बंद कर दिया .छापेमारी के क्रम में छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. श्री मिश्रा ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन देशी पिस्तौल,चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन,अपराधियों के द्वारा लूटी गयी एक पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक सिम बरामद किया गया.पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना, खोकसाहा निवासी मेघो महतो के पुत्र छोटू कुमार,हरिलाल यादव के पुत्र छोटन कुमार,शिवकुमार साह के पुत्र मनोज कुमार,रामध्यान महतो के पुत्र सिंटू कुमार,रामविलास चौधरी के पुत्र गौरव कुमार और खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत निवासी रामध्यान महतो के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी है.
एक सप्ताह पूर्व लूट की घटना को दिया अंजाम :पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी छोटन कुमार एक सप्ताह पूर्व ही चेरियाबारियारपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार कर रुपये लूटने की घटना को अंजाम दे चुका है. वहीं दूसरी घटना में एसएच 55 स्थित कोरजाना में मोटरसाइकिल मोबाइल और रुपये लूट की घटना को भी अंजाम दिया था.
छोटू करता था घटना की प्लानिंग:
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्तीपुर निवासी छोटू सभी घटनाओं की प्लानिंगपहले से करता था.और किसी भी वारदात को अंजाम देने से पूर्व उसकी रेकी करता था. गढ़पुरा थाना क्षेत्र में लूट की घटना में भी वह संलिप्त था.श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी छोटू के ऊपर समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना सहित कई थानो में मामला दर्ज है. छापेमारी मेंचेरियाबारियारपुर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,शंभु शर्मा,मंझौल ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद,गढ़पुरा थाना प्रभारी उदय कुमार सिंह, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सर्वजीत कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें