गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए लोग
Advertisement
दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत
गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए लोग गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हरा अंतर्गत कॉलेज रोड में गुरुवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक पपरौर निवासी मो जमील अहमद के 18 वर्षीय पुत्र मो नुमान की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर […]
गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हरा अंतर्गत कॉलेज रोड में गुरुवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक पपरौर निवासी मो जमील अहमद के 18 वर्षीय पुत्र मो नुमान की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थिति नाजुक देख प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन -फानन में घायलों को इलाज के लिए बरौनी स्थित निजी क्लीनिक में भरती कराया.घटना की जानकारी मिलते ही एएसआइ बबलू पंडित वहां पहुंचे .
एएसआइ की देखरेख में घायलों का इलाज कराया गया.मिली जानकारी के अनुसार एपीएसएम कॉलेज बरौनी के समीप बरौनी प्रखंड के पपरौर निवासी मो नुमान अपनी बाइक पर दो युवकों मो इजमाम और मो बाबर को सवार कर तेज गति से वाटिका चौक से काॅलेज रोड की ओर जा रहा था. इसी दौरान आरबीएस कॉलेज तियाय स्नातक प्रथम खंड की छात्रा समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर शेरपुर निवासी
नीतू कुमारी एपीएसएम कॉलेज बरौनी से परीक्षा देकर वापस अमृत कुमार के साथ बाइक से अपने घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान छात्रा की बाइक से अनियंत्रित बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक छात्रा समेत चार लोग घायल हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना स्थल से एक पैसन प्रो बाइक बरामद की गयी है.एक बाइक सवार भाग गया.
मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement