परेशानी. काली स्थान रोड,कचहरी रोड, मेन रोड, कॉलेजिएट स्कूल रोड आिद जगह रहे जाम
Advertisement
पूरे दिन जाम की गिरफ्त में रहा शहर
परेशानी. काली स्थान रोड,कचहरी रोड, मेन रोड, कॉलेजिएट स्कूल रोड आिद जगह रहे जाम बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है नतीजा है कि आम लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को पूरा शहर जाम की चपेट में रहा. […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है नतीजा है कि आम लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को पूरा शहर जाम की चपेट में रहा. शहर का कोई रोड ऐसा नहीं था जो जाम की चपेट में न रहा हो. कई घंटे तक लोग जाम से हलकान होते रहे. सबसे अधिक परेशानी लोगों को काली स्थान रोड,कचहरी रोड, मेन रोड, कॉलेजिएट स्कूल रोड, कर्पूरी स्थान रोड का रहा. जहां लोगों को पैदल चलने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ी. शहर के कालीस्थान के पास घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ा. प्रशासन के लिए जाम हटाना बड़ी चुनौती बनी थी. काफी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे जाम हटाया गया.
जाम से लोगों को नहीं मिल रही निजात:जिला प्रशासन या निगम प्रशासन अतिक्रमणमुक्त बेगूसराय का भले ही लाख दावा कर ले लेकिन आज तक इस समस्या के निदान की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा सकी है. नतीजा है कि अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. बेगूसराय शहर आम दिनों में अतिक्रमण का शिकार हो रहा है. यहां की हर सड़क साइकिल, बाइक,ठेला,रिक्शा और टेंपो के आवागमन से पूर्णत: अतिक्रमित रहता है. जिसके चलते प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
महाजाम के चलते पैदल चलने को विवश होते हैं लोग:शहर में विकराल होती जा रही जाम की स्थिति से शहरवासी और दूरदराज से आने वाले लाेगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय एवं कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राएं अपनी साइकिल का भरपूर उपयोग नहीं कर पाते हैं. मजबूरन जाम में पैदल ही लंबी दूरी तय करना पड़ता है.
जिला व निगम प्रशासन का अभियान नहीं हो पा रहा सफल:
जिला एवं निगम प्रशासन इस सवाल पर कई बार गंभीर हुई है. कई तरह के निर्देश भी दिये गये. अभियान भी चलाया गया लेकिन उक्त अभियान आज तक कारगर नहीं हो पाया है. संतोषजनक ट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहने से परिणाम ढाक के तीन पात वाली कहावत को चरितार्थ करती है.
जाम लगने का प्रमुख कारण
एनएच सहित नगर निगम की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया जाना
गाड़ियों की बढ़ रही संख्या
खुदरा विक्रेताओं, ठेला दुकानदारों द्वारा सड़कों को अतिक्रमित किया जाना
सड़क पर डिवाइडर की व्यवस्था नहीं होना
पार्किंग की ठोस व्यवस्था का नहीं होना
शहर के अंदर भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों के प्रवेश के कारण
बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का नहीं होना
जाम से निजात के उपाय
शहर के महत्वपूर्ण सड़कों को चौड़ीकरण करना
वाहनों के प्रवेश और निकास के रास्ते को तय करना
शहर की कई सड़कों में वन वे व्यवस्था की जरूरत
खुदरा और फुटपाथी दुकानदारों के लिए अलग जगह तय करना
सड़क पर डिवाइडर सहित सभी महत्वपूर्ण जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करना
पार्किंग की व्यवस्था सुदढ़ हो मास्टर प्लान के तहत शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement