पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है एक भी अभियुक्त
Advertisement
कमलाकांत कुंवर हत्याकांड में आठ पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है एक भी अभियुक्त गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है सघन छापेमारी बेगूसराय(नगर) : मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा निवासी रामाश्रय कुंवर के पुत्र कमलाकांत कुंवर हत्याकांड में मृतक के भाई संतोष कुंवर के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ज्ञात हो […]
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है सघन छापेमारी
बेगूसराय(नगर) : मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा निवासी रामाश्रय कुंवर के पुत्र कमलाकांत कुंवर हत्याकांड में मृतक के भाई संतोष कुंवर के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ज्ञात हो कि कमलाकांत कुंवर की गत रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया में अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.गोलीबारी की घटना में मृतक के बड़े भाई संजीव कुंवर भी घायल हो गये. इसी संबंध में के भाई संतोष कुंवर ने मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराते हुए अन्य लोगों के अलावा कौशल किशोर सिंह के पुत्र मन्नू सिंह को नामजद किया हैै.
घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि घटना का मूल कारण दुकान से खाद -बीज का मामला है. उसी के दौरान अपराधियों ने दुकान में मौजूद दोनों भाई को गोली मारी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस तमाम पहलुओं को जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना को हथियारबंद अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद लोग स्तब्ध हैं. घटना के दूसरे दिन पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.पीड़ित परिवार के घर सांत्वना देने वाले लोगों का आना-जाना जारी है. इस घटना के पीछे पूर्व के विवाद को देख कर भी पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. सदर डीएसपी राजेश कुमार ने दावा किया है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जायेगी. फिलहाल घटना स्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों मेंं पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement