बेगूसराय : एचएम घोटाला के दोषी पर कार्रवाई नहीं होने एवं शैक्षणिक अराजकता को लेकर अभाविप ने रविवार को नुक्कड़ सभा की. साथ ही विधान पार्षद रजनीश कुमार को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी, शिक्षा बचाओ संघर्ष मोरचा के संयोजक अजय कुमार, नगरमंत्री अभिगत कुमार, कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार, नगर सहमंत्री पुरुषोत्तम प्यारे व आजाद कुमार ने कहा कि अभी तक आरोपित पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि गत महीने विधान परिषद में एचएम घोटाले पर कार्रवाई को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग शिक्षा मंत्री से की थी.
शिक्षा मंत्री ने सात दिनों के अंदर जांच पूरी कर दोषी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हुई. दूसरी ओर शहर में एचएम घोटाले के आरोपित पर कार्रवाई को लेकर 28 नवंबर को होने वाले आमरण अनशन को लेकर ट्रैफिक चौक, अांबेडकर चौक एवं हड़ताली चौक पर नुक्कड़ सभाएं की गयीं.
मौके पर प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी एवं पूर्व नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि सरकार जानबूझ कर घोटाले के आरोपित को बचा रही है. कहा कि जिले के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. मौके पर नगर सोनू कुमार, कुंदन कुमार, राहुल, अंकुर, गौतम, घनश्याम देव, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.