चेरियाबरियारपुर : प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर गांव स्थित कमला पुस्तकालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के मीडिया प्रभारी बसंत कुमार ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता सुनील सिंह ,शाखा मंत्री उदयशंकर सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा हजार एवं पांच सौ की नोटबंदी को जायज ठहराते हुए सराहना की गयी. उन्होंने कहा कि देश के अंदर कालाधन रखने वालों के लिए उक्त कानून का लागू होना आवश्यक था.
इससे गरीब- गुरबों को कोई परेशानी नहीं है. गरीबों के समक्ष बैंक से राशि निकासी में जो थोड़ी दिक्कत आ रही है.इससे अविलंब निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा युद्ध स्तर पर बैंककर्मियों से कार्य लिया जा रहा है. महागंठबंधन द्वारा जारी पहले वर्ष के रिपोर्ट कार्ड को जमीनी हकीकत से परे करार देते हुए आलोचना की. मौके पर भाजपा नेता पंकज कुमार ,रामतीरथ सिंह ,धीरज कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.