बलिया : सीपीआइ बलिया अंचल परिषद के द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष गुरुवार को बारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन अंचल मंत्री सनोज सरोज के नेतृत्व में किया गया. जिसमें बाढ़ एवं सुखाड़ से प्रभावित किसान एवं मजदूरों के बीच सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान अविलंब करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपये किये जाने तथा लंबित सुरक्षा पेंशन का भुगतान अविलंब करने,
किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करने, इंदिरा आवास से वंचित सभी लाभुकों को आवास देने, खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित लाभुकों को सूचीबद्ध करने तथा इस योजना का लाभ ले रहे अमीर लोगों का नाम हटाने, बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से करने तथा बिजली बिल में आ रही गड़बड़ी में सुधार करने, प्रखंड में बंद पड़े सभी राजकीय नलकूपों को चालू कराने आदि मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर पूर्व अंचल मंत्री शंकर सरोज, बैद्यनाथ यादव, इंद्रदेव साह, शीतल ठाकुर, सुधीर महतो, हरदेव सिंह आदि मौजूद थे.