धरना को संबोधित करते संघ के पदाधिकारी.
Advertisement
दैनिक रेल यात्री संघ ने स्टेशन पर दिया धरना
धरना को संबोधित करते संघ के पदाधिकारी. बेगूसराय : पूर्व मध्य रेल दैनिक यात्री संघ ने अपनी मांगों को लेकर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर धरना कार्यक्रम आयोजित किया . इस मौके पर रेल क्षेत्र में बेगूसराय की हो रही उपेक्षा को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. संघ के […]
बेगूसराय : पूर्व मध्य रेल दैनिक यात्री संघ ने अपनी मांगों को लेकर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर धरना कार्यक्रम आयोजित किया . इस मौके पर रेल क्षेत्र में बेगूसराय की हो रही उपेक्षा को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह ने कहा कि बेगूसराय औद्योगिक नगरी के साथ-साथ व्यापार का प्रमुख केंद्र है. यहां अन्य जिले के लोग भी रोजगार के लिए निवास करते हैं. रिफाइन कर्मियों का निवास स्थल टाउनशीप इसी परिधि में है. फिर भी रेल अधिकारियों की उपेक्षापूर्ण नीतियों की वजह से बेगूसराय सहित जिले के अन्य स्टेशन भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है.
उक्त स्टेशन के विकास के लिए दैनिक यात्री संघ ने धरना के जरिये सभी लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने, पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों के लिए कम से कम एक जोड़ी ट्रेन की सेवा नियमित करने, गढ़हारा यार्ड की 22 सौ एकड़ बेकार भूमि में कारखाना, विश्वविद्यालय ,मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-3 पर से रैंक प्वाइंट हटाकर चालू, स्टेशन के उत्तरी दिशा मे बुकिंग का काउंटर खोलने तथा पार्किंग निर्माण करने की बात कहीं. महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म चार एवं पांच का निर्माण करने, साइकिल एवं पैदल यात्रियों को ट्रैक पार करने के लिए पुल का निर्माण करने एवं बेगूसराय स्टेशन को आदर्श स्टेशन की सभी मानक सुविधा देने सहित 15 सूत्री मांगों को रखा. इस मौके पर संयोजक रामसेवक यादव, संरक्षक अर्जुन सिंह, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, रजनीकांत पाठक, डॉ संजीव कुमार, राजेंद्र महतो, कमलेश यादव आदि उपस्थित थे.
संघ के पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि अगर मांगों की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी और इसी तरह से बेगूसराय उपेक्षित रहा तो हम बेगूसराय के लोगों को संगठित कर आंदोलन को और तेज करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement