बेगूसराय(नगर) : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने पूरे नियम व निष्ठा के साथ खरना संपन्न किया. इस मौके पर व्रतियों के द्वारा पूजा के पश्चात लोगों के बीच खरना का प्रसाद वितरित किया गया.
Advertisement
अर्घ के लिए घाट सज-धज कर तैयार
बेगूसराय(नगर) : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने पूरे नियम व निष्ठा के साथ खरना संपन्न किया. इस मौके पर व्रतियों के द्वारा पूजा के पश्चात लोगों के बीच खरना का प्रसाद वितरित किया गया. अर्घ देने के लिए नदी […]
अर्घ देने के लिए नदी व तालाब सज-धज कर तैयार :
भगवान भास्कर को अर्घ देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. घाटों की साफ-सफाई कर उसे बिजली की रोशनी से सजा दिया गया है. अर्घ देने के लिए घाटों तक पहुंचने के लिए संबंधित मार्गों को बिजली के बल्वों से सजाया गया है. शहर के महत्वपूर्ण पोखरों में जिला प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है. इन पोखरों में गोताखोरों, एनडीआरएफ की टीम के अलावा वीडियोग्राफी टीम को भी लगाया गया है.
बाजारों में मेले जैसा दृश्य :
बाजारों में खरीदारी के लिए शनिवार को लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर पूरे दिन जाम जैसा नजारा बना रहा. शहर के कचहरी रोड,मेन रोड,पावर हाउस रोड,विष्णुपुर रोड समेत अन्य बाजारों में छठ के प्रयोग में लाये जाने वाले सामान की जमकर खरीदारी हुई. विभिन्न बाजारों में केला,ईख, सेब, नारंगी, पानी फल, नारियल, सुथनी, मूली समेत अन्य फलों की खरीदारी हुई.
जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित :
छठ पर्व को लेकर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. कहीं नाटक तो कहीं देवी जगराता का कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. इसके लिए विभिन्न छठ पूजा समितियों के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह दो दिनों तक नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जायेगा. इसके अलावा भगवान भास्कर की भी जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की गयी है.
बड़ी संख्या में कष्टी दंड देकर पहुंचेंगे गंगा घाट:भगवान भास्कर की महिमा अपरंपार है.बड़ी संख्या में लोग भगवान भास्कर से इस मौके पर मन्नतें मांगतें हैं. और मन्नतें पूरी होने पर लोग भगवान भास्कर की आराधना करते हैं. इसी के तहत बड़ी संख्या में लोग दंड देकर भगवान भास्कर की राधना के लिए गंगा घाट पहुंचते हैं. इसके लिए व्रती दंड देते हुए गंगा घाटों की ओर अपने घर से निकल कर प्रस्थान कर गये हैं.
जिलाधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा :छठ पर्व की तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने लिया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई,रोशनी,सुरक्षा समेत अन्य चीजों का जायजा लिया.
एवं आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान व्रतियों को कहीं से भी परेशानी न हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे नदियों व तालाबों में गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी.
सुरक्षा व्यवस्था का खुद एसपी कर रहे हैं मॉनीटरिंग :छठ पूजा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जिला पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि छठ के दौरान सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. जिले के विभिन्न थाना को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने आमलोगों खासकर छठ पूजा के दौरान लोगों से अपील किया है कि कोई भी आपत्तिजनक सामान को हाथ न लगावें. अगर इस तरह का सामान कहीं पाये जाने की सूचना मिलती है तो अविलंब प्रशासन को खबर करें. एसपी ने छठ के दौरान सूपों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा है.उन्होंने कहा कि अगर कोई विशेष आकर्षण का सूप कहीं दिखाई पड़े तो उस पर भी कड़ी निगरानी रखें. एसपी ने बताया कि पूजा के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीम सभी नदियों व तालाबों में अर्घ के दौरान विशेष चौकसी बरतेगी.
छठ के दौरान की गयी है चुस्त व्यवस्था :छठ के दौरान कहीं भी गंदगी नहीं दिखाई पड़े इसकी मुकम्मल व्यवस्था नगर निगम बेगूसराय के द्वारा की गयी है. महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि छठ को लेकर एक अभियान के तहत घाटों एवं सड़कों की सफाई के अलावा प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गयी है.ताकि छठ व्रतियों समेत पूजा में भाग लेने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.महापौर ने आम लोगों से भी अपील किया है कि पूजा के दौरान घाटों व सड़कों को साफ रखने में निगम को मदद करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement