18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में साधु-संतों ने की गंगा घाट की सफाई

बीहट : मेला प्रशासन की असंवेदनहीनता से आहत साधु-संतों,कुंभ सेवा समिति तथा आकाश गंगा रंग चौपाल संस्था के सदस्यों ने शनिवार की सुबह घाटों की साफ-सफाई में जुट गये लोक आस्था का पर्व छठ पूजा के अवसर पर सिमरिया घाट पर सर्वत्र पसरा कूड़ा-कचरा और गंदगी को देखते हुए विभिन्न खालसाओं के साधु-संतों आदि लोगों […]

बीहट : मेला प्रशासन की असंवेदनहीनता से आहत साधु-संतों,कुंभ सेवा समिति तथा आकाश गंगा रंग चौपाल संस्था के सदस्यों ने शनिवार की सुबह घाटों की साफ-सफाई में जुट गये लोक आस्था का पर्व छठ पूजा के अवसर पर सिमरिया घाट पर सर्वत्र पसरा कूड़ा-कचरा और गंदगी को देखते हुए विभिन्न खालसाओं के साधु-संतों आदि लोगों ने घाटों की सफाई की. स्नान घाट पर पड़े दातुन, मुंडन के बाल,फटे-पुराने कपड़े,कूड़ा-कचरा की सफाई कर छठव्रतियों के लिए व्यवस्थित कर दिया.

\उन्होंने स्नानार्थियों व स्थानीय दुकानदारों से कूड़े-कचरे को यत्र-तत्र नहीं फेंकने और घाट को साफ साफ रखने में सहयोग की अपील की.मौके पर कुंभ सेवा समिति के सचिव भूमिपाल राय, मुन्ना सिंह,मुकेश राय,शशि सिंह,अधिवक्ता अवधेश राय,विपिन राय,शशि पाल,समीपाल,आकाश गंगा के संयोजक कुंदन कुमार,गणेश गौरव,विनोद भारती,अंशुतथा साधु-संतों में हरि शरण शास्त्री,वैष्णव दास,रामेश्वर दास,जानकी वल्लभ दास,गंगा देवी, नीलम दास,परमानंद दास,राजाराम दास,हरि दास,गजाधर दास,लाडली जी तथा गंगा सेवा समिति के रामजी झा, बौआ हनुमान के खालसा सहित अन्य खालसाओं के साधु-संत और कल्पवासियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें