बेगूसराय : छठ पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं आवश्यक प्रबंधन की प्राथमिकता के मद्देनजर जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त आदेश जारी कर सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता अनुमंडलाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को सजग ,
तत्पर एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उक्त पदाधिकारियों ने छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश दिया है. अधीनस्थ पदाधिकारियों को खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग करवाने, गहरे पानी में जाने से रोकने, घाटों पर आवागमन के रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.