18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व्यवस्था में हो रही लगातार सुधार

बेगूसराय(नगर) : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने शहर के पावर हाउस के प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया. समारोह का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी ने किया. इस मौके पर उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए इसी तरह समर्पण भावना से […]

बेगूसराय(नगर) : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने शहर के पावर हाउस के प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया. समारोह का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी ने किया. इस मौके पर उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए इसी तरह समर्पण भावना से अपने काम को आगे बढ़ाने की अपील की. मौके पर जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि बिजली विभाग अपने कार्य के बदौलत लगातार सुधार कर रहा है. उत्पादन से लेकर वितरण एवं जनता के कार्यों को तत्परता से निबटारा विभाग के द्वारा किया जा रहा है.

उन्होंने इस कार्य को और गति देने की अपील की. इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि बिजली विभाग को आने वाले समय में और महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण करना होगा. मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत बिजली विभाग के जिला कार्यपालक अभियंता सनत कुमार पाठक ने किया और बिजली विभाग के द्वारा जनहित में उठाये जा रहे कदम से लोगों के अवगत कराया. मौके पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों में आदित्य कुमार, मनमोहन पांडेय,धनंजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष पोद्यार हीरा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें