बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय सदर प्रखंड स्थित धबौली पंचायत के सीतारामपुर गांव में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. दिन-प्रतिदिन लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. लेकिन इस तरफ वन विभाग किसी प्रकार की पहल करना मुनासिब नहीं समझ रही है, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
ज्ञात हो कि उक्त गांव में लगभग एक माह से बंदर उत्पात मचा कर लोगों की नींद हराम कर रखी है.छोटे-छोटे बच्चे दहशत क मारे घर से निकल नहीं पा रहे हैं. बताया जाता है कि गांव के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना भी दी.लेकिन अब तक इस संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है.