11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौड़ा में सैकड़ों लोगों के राशन कार्ड होंगे रद्द

नीमाचांदपुरा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सैकड़ों लाभुकों को राशन कार्ड रद्द करने का नोटिस भेजा गया है. नोटिस मिलते ही लाभुकों में खलबली मच गयी है. ऐसे तो सभी पंचायतों में ऐसी बानगी देखने को मिल रही है लेकिन रजौड़ा पंचायत का दास्तां कुछ और है. तीन सौ से अधिक लोगों को मिला […]

नीमाचांदपुरा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सैकड़ों लाभुकों को राशन कार्ड रद्द करने का नोटिस भेजा गया है. नोटिस मिलते ही लाभुकों में खलबली मच गयी है. ऐसे तो सभी पंचायतों में ऐसी बानगी देखने को मिल रही है लेकिन रजौड़ा पंचायत का दास्तां कुछ और है.

तीन सौ से अधिक लोगों को मिला नोटिस :जानकारी के अनुसार इस पंचायत में 300 से अधिक लाभुकों को राशन कार्ड से वंचित करने की प्रक्रिया चल रही है. प्रशासन ने जिन लोगों के नाम से नोटिस जारी किया है. इसमें अधिकतर लोग गरीब-मजदूर हैं. नोटिस देख लोग अफसरों की कारगुजारी को कोस कर रहे हैं, जिन्हें नोटिस भेजा गया है.
साइकिल है नहीं, बना दिया चार पहिये वाहन के मालिक :प्रशासन के चूक का आलम यह है कि जिन व्यक्ति के पास एक अदद साइकिल भी नहीं है. उन्हें चार पहिये वाहन के मालिक व भूमिहीन- बटाईदारों को जमींदार बता कर अमीर घोषित किया गया है. इसी के तहत उनका राशन कार्ड रद्द किया जा रहा है.
रजौड़ा निवासी रामायणी देवी पति विवेकानंद राय के नाम से निर्गत राशन कार्ड को रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है. यह महिला आशा के रूप में काम कर किसी तरह जीवनयापन कर रही है. प्रतिमा देवी रामनरेश राय किसान मजदूर, सुनैना देवी पति फुलेना राय बटाईदार मजदूर, विमल देवी पति मलहु पासवान अनुसूचित जाति, सकुनमा देवी पति मुसो पासवान भूमिहीन है, परचे की जमीन पर इंदिरा आवास बनाया है. अनिता देवी पति उमेश राय मजदूर व सुलेखा देवी पति फुचो यादव मजदूर हैं. इन्हें उक्त आरोप में कार्ड से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है.
गरीबों के साथ हो रहा है अन्याय:
गीता देवी, पूर्व मुखिया, रजौड़ा ने कहा कि गरीबों को राशन से वंचित कर प्रशासन अन्याय कर रहा है. अब भी सैकड़ों अमीर हैं, जो बाजार में मार्केट खोले हुए हैं. उनको राशन कार्ड मिला है.
इसकी जांच किये बगैर सिर्फ गरीबों राशन कार्ड को रद्द किया जा रहा है. गरीबों को भूखे मारने की साजिश को हम कभी कामयाब नहीं देंगे. इसके लिए आंदोलन किया जायेगा.
नोटिस भेजने में प्रशासन की चूक
जो अमीर हैं, उनका राशन कार्ड रद्द होना ही चाहिए. प्रशासन की चूक के कारण गरीबों को राशन कार्ड रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है. इसमें सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन को मामले में स्वयं पहल कर गरीबों को कार्ड से वंचित करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की जरूरत है.
सुधांशु कुमार सिट्टू, मुखिया, रजौड़ा
हमारे पास जो रिपोर्ट है. उसी के आधार पर राशन कार्ड रद्द करने की सूचना संबंधित नोटिस भेजा गया है. ऐसे में जो हकीकत में गरीब व खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं. वे साक्ष्य के साथ हमसे आकर मिले. उनका राशन कार्ड नहीं रद्द होगा. प्रशासन की सहानुभूति गरीबों के साथ है.
विनय कुमार राय, एसडीओ, बेगूसराय (सदर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें