तीन गिरफ्तार
बखरी : शनिवार की रात बखरी सलौना स्टेशन के समीप गरही टोला में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थाना को दिये आवेदन में बताया है कि मो गुलाम एवं तनवीर अपने बहन के यहां से खाना खाकर घर वापस जा रहा था.
इसी दौरान जमीर हैदर ,नगमा ,मो आजम, मो आरिफ ,मो अजमत ,एवं तीन अज्ञात लोग उसी रास्ते से आ रहे थे. इसी दौरान मो आरिफ ,मो अजमत एवं मो आजम हथियार के साथ अंधाधुंध हवाई फायरिंग करना शुरु कर दिया . गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये तभी मेरी जान बच पायी. लोगों की भीड़ देख सभी हथियारबंद आरोपित घटनास्थल से बखरी अंठखूट्टी की तरफ भाग खड़ा हुआ.
गरही टोला में थानाध्यक्ष ने किया पुलिस तैनात : गोलीबारी कांड को गंभीरता से लेते हुए बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बखरी गरही टोला में पुलिस बल को बहाल कर दिया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की रात जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा गोलीबारी की गयी है. जिसमें आरोपित सहित इस विवाद से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है .उन्होंने बताया कि मो अजमत, एवं मो गुलाब के साथ जमीन विवाद है , जिसको लेकर यह घटना हुई है, इस मामले में दो दिन पूर्व ही दोनों तरफ से मारपीट एवं रोड़ेबाजी की गयी थी, जिसमें मो अजमत, मो गुलाब, मो बबन आरोपित है .जिसमें तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोलीकांड से महिलाओं में दहशत :शनिवार रात गरही टोला मे हुई गोलीबारी से मोहल्ले की महिलाएं दहशत में हैं.थानाध्यक्ष से जानमाल की गुहार लगायी है. महिला हलीम खातून, हसीना खातून, नाजमुन खातून, यास्मीन खातून, लाडली खातून, नसीमा खातून, मकीना खातून सहित दर्जन भर महिलाएं थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से इस घटना पर जानमाल बचाने का गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए वहां एक सेक्शन पुलिस बल तैनात कर दिया है.