बेगूसराय : बरौनी प्रखंड के नींगा पंचायत में दो अक्तूबर को आमसभा के नाम पर खानापूर्ति व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए दर्जनों वार्ड सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. मामले को लेकर वार्ड संख्या एक के सबीना खातून, वार्ड संख्या तीन के नजमा खातून, वार्ड चार के शमीमा खातून, वार्ड पांच की संगीता देवी, वार्ड छह की उमा देवी,
वार्ड 14 के पूनम देवी, वार्ड 15 के शीला देवी एवं वार्ड 17 के सदस्य बुद्धदेव दास ने एक प्रेस बयान जारी किया है. जिसमें आरोप लगाया है कि आमसभा पंजी में मुखिया की अध्यक्षता लिख दी गयी. जबकि आमसभा में मुखिया उपस्थित ही नहीं थीं. भोली-भाली जनता को योजनाओं का लाभ देने का झांसा देकर उपस्थिति बनाकर आमसभा का कोरम पूरा किया गया. इस बाबत मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति करार दिया है.