बखरी : रविवार को बाजार के पोस्ट ऑफिस के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी. ,पिटाई से उक्त रिक्शा चालक बेहोश हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए बाजार के मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया . जाम स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शकरपुरा गांव निवासी सोनेलाल पोद्दार का पुत्र राजेश कुमार जो रिक्शा में सवारी लेकर आंबेडकर चौक से शकरपुरा चौक की ओर जा रहा था .
इसी दौरान कुछ बाइक सवार मनचले युवकों ने साइड नहीं मिलने पर धौंस दिखाकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मारपीट में वह बेहोश हो गया . घटना स्थल से मारपीट कर सभी बाइक सवार फरार हो गये. इस घटना से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी. लोगों ने उक्त घायल युवक को उठाकर डाॅक्टर के पास ले गये. इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.