जोर -शोर से हो रहा पूजा पंडालों का निर्माण
Advertisement
शारदीय नवरात्र शुरू भक्ति में डूबे शहर से लेकर गांव
जोर -शोर से हो रहा पूजा पंडालों का निर्माण बेगूसराय(नगर) : सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तूते.इस मंत्रोच्चार के साथ नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. प्रथम दिन की पूजा शैलपुत्री की होती है.विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में इस मंत्र के उच्चारण के साथ ही कलश को स्थापित किया […]
बेगूसराय(नगर) : सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तूते.इस मंत्रोच्चार के साथ नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. प्रथम दिन की पूजा शैलपुत्री की होती है.विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में इस मंत्र के उच्चारण के साथ ही कलश को स्थापित किया गया.कलश स्थापना को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न घाटों पर मेले सा नजारा रहा. गंगा स्नान करके गंगाजल को लेकर अपने घर के लिए रवाना हुए.
आज से लेकर नौ दिनों तक बहुत सारे पुरुष और महिलाएं व्रत करेंगी.और बहुत सारे ऐसे भी व्रती हैं जो पूरे नौ दिनों तक निराहार और बहुत से लोग सिर्फ फलाहार पर ही रहेंगे. विभिन्न पूजा पंडालों में कलश तो स्थापित की जायेगी. इसके साथ ही बहुत सारे साधक भी अपने घरों में कलश को स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना करेंगे. इसके अलावा शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में संध्या के समय माता के मंदिर में दीप जलाने के लिए भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है .
नवरात्र में लोग काफी निष्ठापूर्वक मां दुर्गा की पूजा करते हैं. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शनिवार को कलश स्थापन के साथ प्रथम रुप शैलपुत्री का ध्यान कर भक्तों ने नवरात्र पूजा शुरू की. शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पूजा पंडालों से लेकर लोगों ने अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापित कर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना प्रारंभ कर दिये हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मालीपुर मोरतर सुजानपुर गढ़पुरा रजौर कुम्हारसों सोनमा आदि गांवों के पूजा पंडालों को विशेष तौर पर सजाया संवारा जा रहा है .वहीं पूजा-पंडालों व मंदिरों में माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकारों जुटे हैं.
बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार नवरात्र का आरंम्भ मां शैलपुत्री की उपासना के साथ शुरू होते ही इलाका भक्तिमय बन गया है . बछवाड़ा बाजार,रेल परिसर,बैंक बजार, थाना रोड झमटीया, झमटीया ढाला, मुरलीटोल,सुरो, बेगमसराय,रानी,गोधना,फतेहा, चिरंजीवीपुर, अरबा, कादरावाद, दादुपुर, विशनपुर,समेत चमथा में मां पूजा -अर्चना की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement