Advertisement
बैंक में महिला से ठगी का प्रयास,अपराधी धराया
गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद भेजा जेल बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी डेयरी रोड में गुरुवार की शाम में नोट दोगुना करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों ने महिला को कागज का बंडल थमा कर रुपये ठगने का प्रयास किया. पीड़ित महिला ने रुमाल में बंधे कागज की बंडल को खोल कर […]
गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद भेजा जेल
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी डेयरी रोड में गुरुवार की शाम में नोट दोगुना करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों ने महिला को कागज का बंडल थमा कर रुपये ठगने का प्रयास किया. पीड़ित महिला ने रुमाल में बंधे कागज की बंडल को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गये. मौके पर ही पीडि़त महिला ने साहस का परिचय दिखाते हुए शातिर बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया.
बाद में उसे फुलबड़िया पुलिस के हवाले कर दिया . फुलबडि़या के थाना अध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि फुलबडि़या तीन पंचायत निवासी अशोक शर्मा की पत्नी असिया देवी स्टेट बैंक बरौनी से 20 हजार रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी.बैंक से बाहर निकलते ही पूर्व से घात लगाकर बैठे शातिर बदमाशों ने महिला को नोट दुगुना करने का झांसा देकर रुपये ठगने का प्रयास किया.
पुलिस ने महिला बैंक उपभोक्ता के साथ ठगी करने के आरोप में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी शातिर बदमाश पवन कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से दो रुमालों में लिपटा हुआ रुपये की आकार का कागज का बंडल भी बरामद किया है.
घटना के संबंध में पीडि़त महिला की शिकायत पर फुलबडि़या थाना में कांड संख्या 140/16 के तहत धोखाधड़ी व ठगी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फुलबडि़या थाने में गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. फुलबडि़या थाना क्षेत्र में बैंकों के आसपास पुलिस की गश्ती को तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement