18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में महिला समेत तीन की मौत जांच में जुटी पुलिस

तीन शवों के बरामद होने से लोगों में दहशत बरौनी/खोदाबंदपुर/साहेबपुरकमाल : जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक ही दिन तीन शवों के बरामद होने से […]

तीन शवों के बरामद होने से लोगों में दहशत

बरौनी/खोदाबंदपुर/साहेबपुरकमाल : जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक ही दिन तीन शवों के बरामद होने से लोगों में दहशत है. बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी 12506 डाउन नार्थ-इस्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से जीआरपी ने लगभग 45 वर्षीय रेलयात्री का शव बरामद किया है. रेल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र निवासी नागेश्वर यादव दिल्ली से इलाज करवा कर नार्थ-इस्ट एक्सप्रेस से अपने परिजनों के साथ बरौनी आ रहे थे. ट्रेन में सफर के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया.
बरौनी जंक्शन पर ट्रेन से शव बरामदगी के दौरान रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही.
खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में नरहल्लाहपुर गांव स्थित मोईन धोबी घाट से रविवार की अहले सुबह अज्ञात महिला की लाश अर्ध नग्न अवस्था में पानी में मिली. घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गयी और लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. स्थानीय लोगों ने उसकी जानकारी खोदवंदपुर पुलिस प्रसाशन को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने सअनि लाल बहादुर मिश्र व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर खाने से महिला की मौत लग रही है. मामला हत्या का हो या आत्महत्या तहकीकात के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल लाश की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के जाफर नगर ढाला से लगभग आधा किलोमीटर पूरब एनएच 31 पर पुलिस ने रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है .सड़क पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.थानाप्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृत युवक के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि रात में सड़क से पैदल गुजरने के क्र म में किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा. थानाप्रभारी ने बताया कि शव की पहचान हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें