बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज में बुधवार की रात शराब के नशे में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस के द्वारा विभिन्न मोहल्ले में रात्रि गश्त की जा रही थी. मुंगेरीगंज में गश्त के दौरान एक गुमटी के पास तीन लोग बैठे थे. पुलिस के आने पर तीनों युवक भागने लगे.तभी पुलिस ने इन तीनों युवकों को पकड़ कर नगर थाने लायी .पुलिस को शक हुआ की तीनों लोग शराब के नशे में है.इसके बाद तीनों युवकों की जांच ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा की गयी.
जिसमे तीनों युवकों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. पकड़े गये युवकों की पहचान बंटी सिंह,मो मुस्ताद और मो जावेद के रूप में की गयी. तीनों युवक मुंगेरीगंज के ही निवासी हैं.नगर थाने की पुलिस ने बताया की तीनों पकड़े गये युवकों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया.वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दो युवको को हरहर महादेव चौक के पास एक गुमटी से गिरफ्तार किया गया.एवं ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान दोनों युवकों के शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हुई . पकड़े गये युवक में उदय पासवान,मनोज तांती शामिल है.