बेगूसराय(नगर) : मुफसिल थाना क्षेत्र के बड़ी सांख गांव में सोमवार की शाम भौरों के झुंड ने एक युवक पर हमला कर दिया.इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया .जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी.मृतक की पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के दुखी साह का पुत्र राजाराम साह के रूप में की गयी.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की सोमवार की शाम राजाराम साह अपने बैगन के खेत में दवा का छिड़काव करने के लिए गये थे.इस दौरान मधुमक्खी के छाता पर दवा गिरने के कारण भौरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.जान बचाने के लिए वे घर की ओर भागे.लेकिन भागने के दौरान ठोकर लग जाने के कारण वह गिर गये.
इसी दौरान भौरों ने उन्हें काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.परिजनों ने उन्हें ने इलाज के लिए भरती कराया.जहां इलाज के दौरान उसकी देर शाम मौत हो गयी.इधर नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया.