23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे दल को करें सहयोग

साहेबपुरकमाल में प्रखंड अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक साहेबपुरकमाल : प्रखंड अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख अनिता राय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाये गये राहत सामग्री वितरण कार्यक्र म में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों […]

साहेबपुरकमाल में प्रखंड अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक

साहेबपुरकमाल : प्रखंड अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख अनिता राय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाये गये राहत सामग्री वितरण कार्यक्र म में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिलने के लिए आभार प्रकट किया.साथ ही क्षति आकलन में लगे सर्वे दल को क्षति आकलन में सहयोग करने की अपील की.उन्होंने बाढ़पीड़ितों के लिए चलाये गये बाढ़ राहत शिविर तथा बाढ़पीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरण की जानकारी भी सदस्यों को दी.
पंचवीर पंचायत की मुखिया ललिता कुमारी ने बैठक में एजेंडा नहीं तय करने पर आपत्ति जतायी. इसके साथ ही फसल क्षति पूर्ति मुआवजा बटाईदार किसानों को भी देने की मांग की. सीपीआइएम नेता विद्यानंद यादव ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के साथ-साथ जलजमाव एवं गंदगी वाले क्षेत्रों में भी सघन रूप से दवा छिड़काव करवाने का सुझाव दिया.पंसस रामप्रवेश महतो ने बाढ़ राहत शिविरों और राहत सामग्री वितरण में आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत करने की मांग की. सदस्यों ने बाढ़ समाप्त होने के बाद क्षेत्र में महामारी फैलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवा एवं चिकित्सा दल को तैयार रखने पर बल दिया.बैठक के दौरान अधिकारियों और सदस्यों के बीच कई बार नोक-झोंक की स्थिति उत्पन्न हुई. जिसमें सीपीआइ नेता विद्यानंद यादव ने बीचबचाव कर मामला को शांत कराया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार,अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारि डॉ राकेश कुमार,उपप्रमुख सुनीता देवी के अलावा शंभुशरण कर्मशील,सरफराज आलम,दीपक आनंद, मुखिया गीता देवी,ललिता,रीना देवी,अशोक कुमार चौधरी, पंसस धर्मेंद्र यादव सहित सभी मुखिया, पंसस, सरकारी कर्मी और अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें